Money Laundering Case: शिवसेना नेता अनिल परब की मुश्किलें बढ़ीं, ED सात ठिकानों पर कर रही छापेमारी

Money Laundering Case: महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब (Shiv Sena leader Anil Parab) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) ने आज शिवसेना नेता अनिल परब के आधिकारिक और व्यक्तिगत आवास पर छापेमारी (Raid) कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की ये कार्रवाई दापोली रिसॉर्ट मामले से जुड़ी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मामले में आरोपी अनिल परब के खिलाफ भी नया मामला दर्ज किया है। अनिल परब से जुड़े 7 स्थानों पर ईडी के द्वारा तलाशी ली जा रही है।
बता दें कि अनिल पारब महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में ऐसे तीसरे मंत्री हैं जिनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल देशमुख गिरफ्तार किया था। इसके बाद अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक भी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम से संपर्क और मनी लॉन्ड्रिग के केस में जेल की सजा काट रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने हाल ही के दिनों में केंद्रीय जांच ब्यूरो को मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे और शिवसेना नेता अनिल परब के खिलाफ शिकायत दी थी। राणा का आरोप लगाया, उनकी गिरफ्तारी के दौरान मुंबई पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि उन्हें मुंबई के एक थाने में अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया। उनके साथ अमानवीय व्यवहार भी किया गया था। बता दें कि राणा के लोकसभा की विशेषाधिकार समिति को अपनी शिकायत देने पर समिति ने उन्हें अपने समक्ष पेश होने के लिए बुलाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS