महाराष्ट्र: MNS चीफ ने अमित शाह को पत्र लिखकर मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की

महाराष्ट्र: MNS चीफ ने अमित शाह को पत्र लिखकर मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की
X
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena- मनसे) के चीफ ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखा है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकरों पर अजान (Azaan) को लेकर विवाद जारी है। इस विवाद पर राजनीतिक दलों के नेता अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena- मनसे) के चीफ ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखा है। मनसे ने अमित शाह को लिखे पत्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है। बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का भी दखल है।

मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएं

बता दें कि इससे पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को अल्टीमेटम देते हुए मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की अपनी मांग दोहराई थी। उन्होंने उद्धव सरकार (Uddhav Sarkar) से 3 मई से पहले कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

बीते मंगलवार को ठाणे (Thane) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि अगर शिवसेना (Shiv Sena) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार (State Government) ने 3 मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटवाए तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे।

हम किसी भी प्रार्थना के खिलाफ नहीं

वहीं इस महीने की शुरुआत में राज ठाकरे ने घोषणा की थी कि राज्य सरकार को मस्जिदों (Mosques) से सभी लाउडस्पीकरों को हटा देना चाहिए। राज ठाकरे ने दावा किया था कि लाउडस्पीकरों पर अजान से दूसरों को परेशान होती है। उन्होंने कहा था कि वह किसी भी प्रार्थना (Prayer) के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन लोगों को अपने-अपने घरों में अपनी आस्था का पालन करना चाहिए और दूसरों को परेशानी नहीं देनी चाहिए।

Tags

Next Story