Maharashtra: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुए शिवसेना नेता अनिल परब

Maharashtra: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुए शिवसेना नेता अनिल परब
X
शिवसेना नेता अनिल परब (Shiv Sena leader Anil Parab) आज मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) के कार्यालय पहुंचे। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें कथित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering case) मामले में तलब किया था।

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री (Maharashtra Transport Minister) और शिवसेना नेता अनिल परब (Shiv Sena leader Anil Parab) आज मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) के कार्यालय पहुंचे। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें कथित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering case) मामले में तलब किया था।

ईडी ने इससे पहले 15 जून को किया था तलब

इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने इस मामले में 15 जून को अनिल परब को तलब किया था। लेकिन शिवसेना नेता ईडी (ED) से कहा था कि वह 15 जून के पेश नहीं हो सकते हैं क्योंकि वह शहर से बाहर हैं। हालांकि, शिवसेना नेता ने कहा कि जब भी एजेंसी उन्हें आगे पेश होने के लिए कहेगी तो वह ईडी के सामने पेश होंगे।

रत्नागिरी के दापोली में बनाए गए रिसॉर्ट के संबंध में हो रही पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी के द्वारा पूछताछ अनिल परब के खिलाफ रत्नागिरी के दापोली में उनके द्वारा बनाए गए रिसॉर्ट के संबंध में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में की जा रही है।

ईडी की टीम ने मई की थी झापेमारी

बता दें कि 26 मई को ईडी के अधिकारियों ने मुंबई में अनिल परब के आधिकारिक और निजी आवास, मुंबई, पुणे और दापोली में उनके करीबी सहयोगियों के स्वामित्व (possession) वाले स्थानों सहित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी। ईडी इससे पहले अनिल परब के कुछ करीबी लोगों से भी पूछताछ कर चुकी है। सीआरजेड (तटीय नियामक क्षेत्र) नियमों के उल्लंघन में अनिल परब द्वारा रत्नागिरी के दापोली में बनाए गए रिसॉर्ट के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था।

Tags

Next Story