Maharashtra: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हादसे में चार लोगों की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

महाराष्ट्र: रायगढ़ के खोपोली (Khopoli) में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर आज सुबह 6:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और धीमी ट्रैफिक में फंसे कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से एक्सप्रेसवे पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैफिक के की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी थी और यह तेज रफ्तार ट्रक कई गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई है और सात लोग घायल हुए हैं। सात में से चार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खोपोली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर शिरीष पवार ने कहा कि पुणे की ओर जा रहा कंटेनर ने तीन कारों, एक टेंपो और एक अन्य कंटेनर सहित छह वाहनों को टक्कर मारी है। दुर्घटना के बाद रायगढ़ जिले से बचाव दल और एक्सप्रेसवे इमरजेंसी रिस्पांस दस्ते मौके पर पहुंचे और घायलों को नवी मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया और अधिकारियों को यातायात को सुचारू करने और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने में लगभग एक घंटे का समय लगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS