Nanded Hospital Tragedy: नांदेड़ अस्पताल में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 31, CM शिंदे ने बुलाई मीटिंग

Maharashtra Nanded Hospital Death: महाराष्ट्र में नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में मरने वालों की संख्या का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरने वालों की संख्या सोमवार की 24 से बढ़कर 31 हो गई है। बीती देर रात सात और मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से चार बच्चे थे। इससे पहले 24 घंटे के भीतर 24 लोगों के मौत की जानकारी सामने आई थी। इसमें 12 बच्चे भी शामिल थे। महाराष्ट्र सरकार ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है।
महाराष्ट्र सरकार ने बुलाई मीटिंग
डॉ शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 31 लोगों की मौत के बाद विपक्षी दल एकनाथ शिंदे सरकार पर हमलावर है। उनका आरोप है कि अपर्याप्त सुविधाओं और कर्मचारियों व दवाओं की कमी के कारण लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने कैबिनेट की एक मीटिंग बुलाई है। साथ ही, निष्पक्ष रूप से जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य ढांचे पर सवाल उठाए और गहन जांच की मांग की है। खड़गे बोले कि कहा जा रहा है कि इन मरीजों की मौत दवा और इलाज के अभाव में हुई है। ऐसी ही एक घटना अगस्त 2023 में ठाणे के एक सरकारी अस्पताल में हुई थी, जिसमें 18 मरीजों की जान चली गई थी। उन्होंने कहा कि हम गहन जांच की मांग करते हैं ताकि इस लापरवाही के दोषियों को कोर्ट कड़ी सजा दे।
ठाणे के एक अस्पताल में भी हुई थी मौत
इस साल अगस्त में ठाणे के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में चार दिनों के भीतर 27 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। ठाणे नगर निगम ने सफाई देते हुए कहा था कि मरीजों की हालत बेहद नाजुक थी और उनकी उम्र भी एक बड़ा कारण थी। अस्पताल या डॉक्टरों की ओर से किसी भी चिकित्सीय लापरवाही की संभावना को ध्यान में रखते हुए, मामले की जांच करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश पर एक समिति का गठन किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS