अमरावती हत्याकांड को लेकर महाराष्ट्र नवनीत राणा ने पुलिस प्रमुख पर उठाए सवाल, कहा- हत्या को लूट की वारदात बनाने की कोशिश

अमरावती हत्याकांड को लेकर महाराष्ट्र नवनीत राणा ने पुलिस प्रमुख पर उठाए सवाल, कहा- हत्या को लूट की वारदात बनाने की कोशिश
X
अमरावती (Amravati) में उदयपुर (Udaipur) जैसी घटना को पुलिस के द्वारा लूटपाट की वारदात बताने पर सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana ) ने पुलिस प्रमुख पर सवाल खड़े किए।

अमरावती (Amravati) में उदयपुर (Udaipur) जैसी घटना को पुलिस के द्वारा लूटपाट की वारदात बताने पर सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana ) ने पुलिस प्रमुख पर सवाल खड़े किए। अमरावती सांसद नवनीत राणा ने मेडिकल शॉपकीपर की हत्या के मामले में सिटी पुलिस कमीश्नर के खिलाफ आरोप लगाए। उदयपुर में दर्जी की सिर काट कर हत्या के बाद यह वारदात हुई। जिसका बीते महीने बीजेपी से सस्पेंड प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी का समर्थन करने पर हत्या कर दी थी।

नवनीत राणा ने दावा किया कि शहरी पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने इस हत्या की घटना को लूट की वारदात बताया। पुलिस ने घटना के 12 दिन बाद स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने दावा किया था कि यह लूपपाट की हत्या है और मामले को दबाने की कोशिश की। अमरावती पुलिस आयुक्त के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए। 54 साल के उमेश कोल्हे की 21 जून को बाइक सवार दो लोगों ने अमरावती शहर में काम से घर लौटने के दौरान हत्या कर दी।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान नवनीत राणा ने कहा कि हमने केंद्र गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी और उन्होंने कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी को भेजा। हत्या के 12 दिन बाद अमरावती सीपी मीडिया के सामने आई और कहा कि यह घटना उदयपुर जैसी है। नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने का संपर्क मामले से है। उन्होंने घटना के बाद दिन बाद बयान दिया। लेकिन उन्होंने पहले कहा था कि यह लूट की घटना थी और इस मामले को दबाने की कोशिश की। ऐसे में अमरावती सीपी के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए।

पुलिस के मुताबिक, हत्या बीजेपी की पू्र्व नेता नूपुर शर्मा के पोस्ट का सोशल मीडिया पर समर्थन करने से है। जो पार्टी से निष्कासित हो चुकी है। उन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विभाजनकारी बयान दिया था। यह मामला अब एनआईए को सौंप दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड समेत 7 को गिरफ्तार किया है। 32 साल के इरफान खान को शनिवार शाम को नागपुर से हिरासत में लिया गया था। पुलिस आयुक्त के मुताबिक, इरफान खान ने कथित तौर पर उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश रची और उसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे।

Tags

Next Story