महाराष्ट्र: नांदेड़ में ड्रग माफिया पर एनसीबी की नकेल, 100 किलो से ज्यादा ड्रग्स जब्त और इतने संदिग्धों को हिरासत में लिया गया

महाराष्ट्र: नांदेड़ में ड्रग माफिया पर एनसीबी की नकेल, 100 किलो से ज्यादा ड्रग्स जब्त और इतने संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
X
एनसीबी के एक सूत्र एक न्यूज चैनल के पत्रकार को बताया कि महाराष्ट्र में ड्रग माफिया के सरगना की तलाश में नांदेड़ में एक एनसीबी यूनिट के द्वारा छापा मारा गया।

मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Mumbai Narcotics Control Bureau) की एक टीम ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) जिले में ड्रग माफिया के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और 100 किलो से अधिक ड्रग्स जब्त (drugs seized) की है। इस दौरान तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया।

एनसीबी के एक सूत्र एक न्यूज चैनल के पत्रकार को बताया कि महाराष्ट्र में ड्रग माफिया के सरगना की तलाश में नांदेड़ में एक एनसीबी यूनिट के द्वारा छापा मारा गया, इस दौरान 100 किलोग्राम से अधिक वजन वाली दो प्रकार की ड्रग्स जब्त की गईं है।

मुंबई एनसीबी राज्य में ड्रग माफिया मामले में नक्सली एंगल से भी जांच कर रही है। एनसीबी के एक सूत्र ने कहा है कि हमारे निष्कर्षों पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी क्योंकि जांच चल रही है। एनसीबी की एक टीम अन्य एजेंसियों की मदद से आंध्र प्रदेश में नक्सली एंगल से भी जांच कर रही है।

हालांकि, एनसीबी ने नांदेड़ में पहली छापेमारी के दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार किया था और 1,000 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया गया था। लेकिन मास्टरमाइंड अनिल टकलू कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचने में कामयाब रहा था। एक अधिकारी ने कहा कि कथित मास्टरमाइंड और उसके सहयोगियों की तलाश अभी भी जारी है।

15 नवंबर को मुंबई एनसीबी ने नांदेड़ के मंजरम में कुल 1,127 किलोग्राम मारिजुआना (गांजा) जब्त किया था। एनसीबी ने दो लोगों को रोका और एक 12 पहिया ट्रक को जब्त किया। एजेंसी ने कहा कि माल की डिलीवरी महाराष्ट्र के जलगांव में होनी थी। एनसीबी ने कहा कि यह जब्ती एजेंसी की मुंबई यूनिट के द्वारा सबसे अधिक में थी।

Tags

Next Story