ED ने NCP नेता जयंत पाटिल को भेजा नोटिस, कल पूछताछ के लिए होंगे पेश

ED ने NCP नेता जयंत पाटिल को भेजा नोटिस, कल पूछताछ के लिए होंगे पेश
X
ईडी (ED) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल (State President Jayant Patil) को नोटिस भेजा है। पाटिल कल सुबह 10 बजे ईडी के सामने पेश होने वाले हैं।

महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से उथल-पुथल शुरू हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल (State President Jayant Patil) को नोटिस भेजा है। ईडी ने जयंत पाटिल को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि जयंत पाटिल शरद पवार के करीबी हैं। ईडी ने पाटिल को 12 मई को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। जयंत पाटिल से ईडी आईएल एंड एफएस (IL&FS) मामले में पूछताछ करने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएल एंड एफएस मामले में ईडी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इससे पहले भी ईडी आईएल एंड एफएस से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) जांच में कोहिनूर कंस्ट्रक्शन को दिए गए कर्ज को लेकर राज ठाकरे से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में ईडी ने अब NCP नेता जयंत पाटिल को पूछताछ के लिए बुलाया है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर जांच कर रहा है। ईडी यह जांच आईएल एंड एफएस समूह की कोहिनूर सीटीएनएल में इक्विटी निवेश से संबंधित कर रही है। कोहिनूर सीटीएनएल दादर में कोहिनूर स्क्वायर टावर का निर्माण कर रहा है। इसी मामले में ईडी जयंत पाटिल से पूछताछ करने वाली है। ऐसे में पाटिल 12 मई को सुबह 10 बजे ईडी के समक्ष पेश होने वाले हैं।

Tags

Next Story