हनुमान चालीसा विवाद: सांसद नवनीत राणा की मुश्किलें और बढ़ीं, कोर्ट में पेशी से पहले एक और एफआईआर दर्ज

हनुमान चालीसा विवाद: सांसद नवनीत राणा की मुश्किलें और बढ़ीं, कोर्ट में पेशी से पहले एक और एफआईआर दर्ज
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवनीत राणा के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है। नवनीक राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने को लेकर घमासान अभी जारी है। सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) को आज कोर्ट (Court) में पेशी से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवनीत राणा के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है। नवनीक राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, नवनीत राणा पर सरकारी काम में दखल देने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले बीते शनिवार को पूरे दिन हंगामे के बाद पुलिस ने राणा दंपति (Rana Couple) को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि राणा दंपति पर एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील (Home Minister Dilip Walse Patil) ने कहा कि देखिए 2 घटनाएं हुई हैं।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील कहा कि एक तो हनुमान चलीसा के बहाने दंगा भड़काने का प्रायस किया गया है। इस पर आवश्य कार्रवा करते हुए राणा दंपति की गिरफ्तारी हुई है। वहीं, बीती रात की घटना पर भी कार्रवाई की गई है। इस मामले में समझदारी दिखाने की आवश्यकता है।

राज्य गृहमंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया पर पथऱाव हुआ है। यह पथराव किसने किया है इसकी जांच की जा रही है। इस पर पुलिस को अलग से निर्देश देने की जरूरत नहीं है। पुलिस अपना काम जिम्मेदारी के साथ कर रही है।

दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि महाराष्ट्र में इस तरह का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि राष्ट्रपति शासन लगया जा सके। रिपोर्ट के अनुसार, वहीं विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि प्रदीप घरात का कहना है कि वह राणा दंपत्ति की रिमांड की मांग करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह 11 बजे तक कोर्ट पहुंच जाएंगे।

Tags

Next Story