Maharashtra : पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से फोन पर की बात, हर दिन राज्य में हो रही सबसे ज्यादा मौत

देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है और इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत कर राज्य के ताजा हालात की जानकारी भी ले रहे हैं। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की। इससे पहले पीएम मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी फोन पर बातचीत की थी। महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े पहले से घटे हैं लेकिन अब भी देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में ही हैं।
पीएम मोदी ने की उद्धव ठाकरे से बातचीत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे से कोरोना के वर्तमान हालात पर लेकर चर्चा की। कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की सप्लाई से लेकर वैक्सीन की आपूर्ति पर बातचीत हुई। इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्य के सीएम को भविष्य की जरूरतों पर भी विस्तार से सहयोग के लिए कहा है और साथ ही दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई।
अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री से कर चुके हैं बातचीत
जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों से पीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लगातार कोरोना के हालात का जायजा ले रहे हैं। बीते दिन पीएम मोदी ने मणिपुर, सिक्किम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत हुई।
देश में कोरोना का रिकॉर्ड
उससे पहले पीएम मोदी ने झारखंड, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर हालात का ताजा जायजा लिया। देश में एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2 लाख 38 हजार 270 पर पहुंच गई है। मौत के नए मामलों में सर्वाधिक 898 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS