महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने 50 से ज्यादा IPS अधिकारियों का तबादला किया

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने गृह विभाग के प्रधान सचिव (विशेष) अमिताभ गुप्ता समेत 50 से अधिक आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। अमिताभ गुप्ता अब पुणे के नए पुलिस आयुक्त होंगे। गुरुवार की शाम जारी किया गए सरकारी आदेश में कहा गया है, 41 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है जबकि बाकी अधिकारियों को अभी नई तैनाती नहीं मिली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुणे के पुलिस आयुक्त के वेंकटेशम का ट्रांसफर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष अभियान) के रूप में किया गया है।
आपको बता दें कि इसी वर्ष गुप्ता सुर्खियों में आए थे। उन्होंने यस बैंक और पंजाब एवं महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़े घोटालों को लेकर छानबीन के दायरे में आए दो कारोबारी भाइयों- कपिल और धीरज वधावन को पुणे के पास खंडाला से सतारा जिला स्थित महाबलेश्वर जाने की इजाजत दे दी।
भ्रष्टाचार मामले में दोनों संदिग्धों को ट्रैवल परमिट दिए जाने के केस पर हंगामा मचने के बाद गुप्ता को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया था। हालांकि, बाद में एक समिति की सिफारिश पर उनकी छुट्टी को रद्द कर दी गईं थी।
वहीं, एंटि-नार्कोटिक्स सेल के डीसीपी शिवदीप लांडे को मुंबई में आतंकरोधी दस्ते के डीआईजी के रूप में प्रमोशन दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS