मुंबई को फिर दहलाने की रची जा रही है साजिश, सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच आर्थिक राजधानी मुंबई में खालिस्तानी आतंकियों (Khalistani Terrorists) के हमले की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए मुंबई पुलिस अलर्ट (Police Alert) पर है और सभी पुलिसकर्मियों की 31वीं छुट्टी और साप्ताहिक अवकाश रद्द (Vacation Cancelled) कर दिया गया है।
इतना ही नहीं मुंबई में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसियों (Central Investigation Agencies) को खुफिया जानकारी मिली थी कि खालिस्तानी आतंकी (Khalistani Terrorists) मुंबई में आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। इसके अलावा पुलिस एक संदिग्ध की भी तलाश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दादर, बांद्रा चर्चगेट, सीएसएमटी, कुर्ला के प्रमुख स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इसके अलावा 31 दिसंबर को अतिरिक्त रेलवे अधिकारियों की भी तैनाती होने की संभावना है। बता दे लुधियाना (Ludhiana) के एक कोर्ट में बम धमाका (Bomb Blast) हुआ था। जिसमें एक की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस ( Corona Virus) के मामले में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए मुंबई में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. साथ ही किसी भी पार्टी की इजाजत नहीं दी गई है, वहीं धारा 144 (Section 144) भी लागू कर दी गई है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS