Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिंदे के बागियों को मंत्री पद से हटाया, अब इन्हें दी जिम्मेदारी

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से राजनीति संकट (Political crisis) जारी है। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde ) के बागी हो जाने के कारण महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray government) गिरने की कगार पर आ गई है! राज्य में जारी इसी संकट के बीच महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) ने बागी मंत्रियों पर बड़ी कार्रवाई की है। सीएम ने सोमवार को एकनाथ शिंदे समेत नौ बागी मंत्रियों से उनके विभाग छीन लिए गए हैं। सीएम ने एमवीए सरकार के दूसरे मंत्रियों को बागी विधायकों से छीने गए विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
बता दें कि एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के कई मंत्री असम के गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं। सीएम को प्रभार सौंपने का निर्णय इसलिए लेना पड़ा ताकि मंत्रियों की अनुपस्थिति के कारण प्रशासन का काम प्रभावित न हो। ठाकरे ने इस फैसले में 5 अनुपस्थित मंत्रियों और 4 राज्य मंत्रियों के विभागों को अन्य मंत्रियों को सौंपा है।
पोर्टफोलियो में परिवर्तन
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से महाराष्ट्र सीएमओ के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया ताकि जनहित के मुद्दों की उपेक्षा या अनदेखी न हो। सीएम ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग (सार्वजनिक उपक्रम) सुभाष देसाई को फिर से सौंपा है। गुलाबराव पाटिल का जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग अनिल परब को दिया गया है। वहीं संदीपनराव भुमरे को दादाजी भूसे का कृषि विभाग दिया गया है। इसके अलावा उदय सामंत का उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, आदित्य ठाकरे को फिर से सौंपा गया है।
आप मुझे मार दें लेकिन मैं गुवाहाटी मार्ग नहीं लूंगा
बता दें कि महाराष्ट्र में राजनीति संकट गहराता जा रहा है। राज्य में राजनीति संकट के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी ने तलब किया है। इसकी जानकारी उन्हें खुद ट्वीट करके दी है। संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे अभी पता चला है कि ईडी ने मुझे तलब किया है। महाराष्ट्र में ये बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं। हम बालासाहेब के शिवसैनिक एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुझे रोकने की साजिश है। भले ही आप मुझे मार दें लेकिन मैं गुवाहाटी मार्ग नहीं लूंगा। मुझे गिरफ्तार करो!
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS