Maharashtra Political Crisis Live: छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सीएम ने बीजेपी को घेरा, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- धमकी और गालियां दी जा रहीं

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते कई दिनों से सियासी खींचातान जारी है। एक ओर असम (Assam) में गुवाहाटी (Guwahati) के एक होटल में ठहरे बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Shiv Sena Eknath Shinde) सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने भी बगावत करने वाले विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसी संकट के बीच शिवसेना (Shiv Sena) ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई है। बैठक में आज बड़ा फैसला लिए जानें की आशंका जताई जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने को लेकर आज नोटिस जारी किया जा सकता है। इसके खिलाफ बागी नेता एकनाथ शिंदे गुट ने भी महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल (Maharashtra Legislative Assembly Narhari Jirwal) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ऐसे में सभी की नजरें आज होने वाले घटनाक्रम पर टिकी हैं। पल-पल की अपडेट के लिए लगातार पेज को रिफ्रेश करते रहें...
Live Updates...
महाराष्ट्र संकट के बीच शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि फोन पर धमकी और गालियां दी जा रही हैं। वहीं राजस्धान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस राजनीति संकट के लिए बीजेपी जिम्मेदार है। बीजेपी ही देश में हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दे रही है।
संजय राउत का बागियों पर निशाना
मुंबई में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जो चले गए हैं। वे शिवसेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं और वोट मांगें तो अपने ही पिता के नाम पर, शिवसेना के पिता बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट न मांगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बीजेपी पर तंज
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए भगवा पार्टी को इसके परिणाम भुगतने होंगे। भाजपा को 2024 के आम चुनावों में हार का डर है, यही वजह है कि वह तोड़फोड़ कर रही है।
एकनाथ शिंदे गुट ने मांगी मान्यता
बागी विधायकों ने कहा कि हमारे गुट को मान्यता दी जानी चाहिए। अगर यह नहीं दिया गया तो हम अ जाएंगे और अपना अस्तित्व और संख्या साबित करेंगे।
बागी विधायकों के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं का आंदोलन
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शनिवार को महाराष्ट्र के उस्मानाबाद शहर में पार्टी के बागी विधायकों तानाजी सावंत और ज्ञानराज चौगुले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
बागी विधायक जो चाहें कर सकते हैं, मैं उनके मामलों में दखल नहीं दूंगा
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग मुझसे कुछ कहने के लिए कह रहे हैं लेकिन मैं पहले ही कह चुका हूं कि वे (बागी विधायक) जो चाहें कर सकते हैं, मैं उनके मामलों में दखल नहीं दूंगा। वे अपना फैसला खुद ले सकते हैं, लेकिन किसी को भी बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
शिवसेना कार्यकर्ताओं का बागी विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
महाराष्ट्र में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बागी विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खारघर में पार्टी कार्यालय के बाहर पुतला भी फूंका।
असम में कोई मेहमान आया है तो उसे सुरक्षा और सहुलियत मिलनी चाहिए
असम की सीएम हिमंत बिस्वा सरमा महाराष्ट्र में चल रही राजनीति सियासत पर बयान दिया है। सीएम ने कहा कहा कि गुवाहाटी में 200 होटल हैं और सभी में मेहमान हैं। अब असम में बाढ़ है तो क्या ये बोलकर मैं लोगों को होटल से भेज दूं? असम के लोग उनका बिल नहीं दे रहे हैं बल्कि उनसे पैसा ले रहे हैं। इसमें हमारा फायदा हो रहा है। महाराष्ट्र में भाजपा उनका (शिवसेना के बागी विधायक) समर्थन करे या नहीं करे इसका मुझसे क्या लेना-देना। मैं तो बस इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर असम में कोई मेहमान आया है तो उसे सुरक्षा और सहुलियत मिलनी चाहिए।
एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा 'शिवसेना बालासाहेब' नया समूह गठित किया गया
गृह राज्य मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा 'शिवसेना बालासाहेब' नया समूह गठित किया गया। वहीं कनाथ शिंदे खेमे द्वारा गठित 'शिवसेना बालासाहेब' नए समूह पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि जब तक इसे अध्यक्ष से कानूनी अनुमति नहीं मिलती, तब तक इस प्रकार के समूहों को अधिकृत नहीं किया जाएगा।
मुंबई शहर में धारा 144 लागू
मुंबई पुलिस ने मुंबई शहर में CrPC की धारा 144 लागू कर दी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई के सेना भवन पहुंचे।
एकनाथ शिंदे के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
ठाणे में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वो इस समय असम के गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में राज्य के अन्य बागी विधायकों के साथ ठहरे हुए हैं।
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट बोले- बैठक में हमने मौजूदा स्थिति पर चर्चा की
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि आज बैठक में हमने मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। हमारे लोग स्थिति पर काम कर रहे हैं। MVA सरकार काम कर रही है और काम करती रहेगी। हमारी सरकार अल्पमत में नहीं है। दिल्ली से हमारी पार्टी की कानूनी टीम भी हमारी मदद कर रही है।
रामदास अठावले मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे
केंद्रीय मंत्री और भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले और अन्य भाजपा नेता मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान रामदास अठावले ने कहा कि मैंने देवेंद्र फडणवीस से बात की है, उन्होंने कहा कि शिवसेना में अंदरूनी कलह से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे अपने बीच के विवाद को खुद सुलझा लेंगे, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम इंतजार कर रहे हैं और देख रहे हैं। हमने सरकार बनाने के बारे में नहीं सोचा है। हम देखेंगे कि आने वाले समय में क्या होता है। शरद पवार, अजीत पवार, उद्धव ठाकरे,संजय राउत के ये कहने के बारे में कि वे बहुमत दिखाएंगे,इतने सारे विधायक आपको छोड़ चुके हैं, शिवसेना से 37 और 7-8 निर्दलीय,आप ऐसा कैसे कह सकते हैं।
नवनीत राणा ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा कि मैं अमित शाह से उन विधायक के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करती हूं जो उद्धव ठाकरे को छोड़कर बालासाहेब की विचारधारा से जुड़े रहकर अपने निर्णय ले रहे हैं। उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी खत्म हो, मैं राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध करती हूं।
मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया
मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस थानों से शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करेंगे।
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की
पुणे के कटराज के बालाजी इलाके में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की। सावंत राज्य के बागी विधायकों में से एक हैं और वर्तमान में गुवाहाटी, असम में डेरा डाले हुए हैं। पुणे शहर के शिवसेना प्रमुख संजय मोरे ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता ने तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की। प्रमुख उद्धव ठाकरे को परेशान करने वाले सभी देशद्रोही और बागी विधायकों को इस प्रकार की कार्रवाई का सामना करना होगा। उनके कार्यालय पर भी हमला होगा, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
महाराष्ट्र कांग्रेस ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई
महाराष्ट्र कांग्रेस ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज दोपहर पार्टी नेता और मंत्री बालासाहेब थोराट के आवास रॉयल स्टोन पर एक बैठक बुलाई।
* केंद्रीय मंत्री और भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले और अन्य भाजपा नेता मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे।
* शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर आज शाम वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वो अभी गुवाहाटी, असम में अन्य बागी विधायकों के साथ एक होटल में मौजूद हैं।
शिवसेना पर कोई आसानी से डाका नहीं डाल सकता
शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुंबई में पत्रकारों से कहा कि हमारी आज की कार्यकारिणी की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है। इस बैठक में कई निर्णय होंगे। ये पार्टी राज्य और देश में बहुत बड़ी पार्टी है। इस पार्टी को बनाने में बालासाहेब जी, उद्धव जी और सभी कार्यकर्ताओं ने खून-पसीना बहाया है। इस पार्टी पर कोई आसानी से डाका नहीं डाल सकता है। केवल पैसे के दम पर कोई पार्टी नहीं खरीद सकता है। अभी जो संकट है उसे हम संकट नहीं मानते बल्कि ये हमारे लिए पार्टी विस्तार का बहुत बड़ा मौका है।
एकनाथ शिंदे ने बैठक बुलाई
सूत्रों के अनुसार, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज दोपहर गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एक बैठक बुलाई है।
क्या आज उद्धव ठाकरे देंगे इस्तीफा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हो सकता है अहम फैसला
महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचतान के बीच आज सीएम उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में सीएम ठाकरे वर्चुअल रूप से हिस्सा लेंगे। आशंका जताई जा रही है कि बैठक के दौरान ठाकरे अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर अहम फैसला भी कर सकते हैं। बैठक दोपहर 1 बजे शिवसेना भवन में होगी।
महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष से 16 लोगों को अपात्र करने की विनती की थी
मुंबई में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि कल हमने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष से 16 लोगों को अपात्र करने की विनती की थी। आज हमने उनसे फिर से बात की और कार्यवाही शुरू करने को कहा। कल-परसों में उन सदस्यों को अपात्र करने की नोटिस जाएगी। कानून कहता है कि जब 2/3 सदस्य किसी राजनीतिक दल को छोड़ देते हैं तो उन्हें दूसरी पार्टी में विलय करना पड़ता है। अब वे भगवा और शिवसेना से दूर जाएंगे। जो कहते थे कि हम ही शिवसेना हैं तो अब वे स्थायी रूप से शिवसेना से दूर होने वाले हैं।
* मुंबई में राज्य मंत्री जितेंद्र अवध मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पारिवारिक आवास मातोश्री से रवाना हुए।
हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी आज हमारा समर्थन कर रही है, शरद पवार और सोनिया गांधी ने हमारा समर्थन किया लेकिन हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा।हमने ऐसे लोगों को टिकट दिया जो जीत नहीं सकते थे और हमने उन्हें विजयी बनाया। उन्हीं लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा। कुछ दिन पहले मुझे शक हुआ तो मैंने एकनाथ शिंदे को फोन किया और कहा, शिवसेना को आगे ले जाने का अपना कर्तव्य निभाओ, ऐसा करना सही नहीं है।
उन्होंने मुझसे कहा एनसीपी-कांग्रेस हमें खत्म करने की कोशिश कर रही है और विधायक चाहते हैं कि हम बीजीपी के साथ जाएं। मैंने उनसे कहा जो विधायक ये चाहते हैं उन्हें मेरे पास लाओ। भाजपा, जिसने हमारी पार्टी, मेरे परिवार को बदनाम किया, वही है जिसके साथ जाने की आप बात कर रहे हैं। ऐसा सवाल ही नहीं उठता।
बागी विधायकों ने डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को हटाने का प्रस्ताव लेने की योजना बनाई
सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के बागी विधायकों की बैठक में उन्होंने डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को हटाने का प्रस्ताव लेने की योजना बनाई है। बागी गुट के 46 विधायकों के हस्ताक्षर से प्रस्ताव तैयार करने के लिए काम जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS