Maharashtra Political Crisis: बागी नेता एकनाथ शिंदे ने मनसे चीफ राज ठाकरे से की बात, गठबंधन की अफवाहों को हवा दी

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी घमासान के बीच खबरें हैं कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Rebel Shiv Sena leader Eknath Shinde) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) से फोन पर बात की है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) ने पुष्टि की है कि शिंदे ने फोन पर राज ठाकरे (Raj Thackeray) के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे से महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की है। मनसे भी एकनाथ शिंदे की कार्रवाई से सहमत है। गौरतलब है कि आदित्य ठाकरे ने हाल ही में बागी विधायकों के मनसे में संभावित विलय को लेकर बयान दिया था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे और बड़ी संख्या में शिवसेना के विधायकों ने 21 जून को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह किया और वर्तमान में असम के गुवाहाटी में एक होटल में ठहरे हुए हैं। बागी विधायकों की मुख्य मांग यह है कि शिवसेना महा विकास अघाड़ी गठबंधन से हट जाए, जिसमें कांग्रेस और राकांपा भी शामिल हैं।
एकनाथ शिंदे ने दोपहर दो बजे बैठक बुलाई
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए दोपहर 2 बजे गुवाहाटी के होटल में बैठक बुलाई है।
रिपोर्ट के अनुसार, एकनाथ शिंदे और शिवसेना के अन्य बागी विधायकों के खिलाफ अपने आधिकारिक कर्तव्यों की उपेक्षा करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है और उन्हें कार्यालय फिर से शुरू करने के निर्देश देने की मांग की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS