NCP Crisis: चुनाव आयोग पहुंंचा NCP का सियासी संग्राम, चाचा-भतीजे दोनों ने लगाई याचिका

NCP Crisis: चुनाव आयोग पहुंंचा NCP का सियासी संग्राम, चाचा-भतीजे दोनों ने लगाई याचिका
X
Maharashtra Political NCP Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में बीते कुछ दिनों से काफी घमासान देखने को मिल रहा है। एनसीपी में टूट के बाद अब पार्टी पर कब्जे को लेकर दोनों अजित और शरद खेमा चुनाव आयोग पहुंच चुका है। महाराष्ट्र की राजनीति की पल-पल की अपडेट्स यहां पढ़ें...

Maharashtra Political NCP Crisis: महाराष्ट्र में 2 जुलाई से शुरू हुआ सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद चाचा-भतीजे के बीच राजनीतिक संग्राम जारी है। इस कड़ी में आज दोनों ने प्रदेश की राजधानी मुंबई में बैठक के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया। पहले डिप्टी सीएम अजित पवार ने बांद्रा स्थित मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट परिसर में अपने गुट के नेताओं के साथ बैठक की और अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने अपने चाचा शरद पवार पर जमकर हमला बाेला। इसके बाद नरीमन प्वाइंट स्थित वाईबी चव्हाण सेंटर में शरद पवार ने बैठक की। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी और पार्टी से सांसद सुप्रिया सुले भी थी। शरद और सुप्रिया दोनों ने अजित के आरोपों का पलटवार किया। आखिर में पार्टी पर कब्जे को लेकर दोनों पक्ष चुनाव आयोग गए। वहां दोनों ने एनसीपी और उसके चुनाव चिह्न पर दावा करते हुए याचिका दायर की। शरद पवार और अजित पवार के बीच हो रहे इस शक्ति प्रदर्शन की पल-पल की अपडेट्स यहां पढ़ें...

Maharashtra Political NCP Crisis Update:

चुनाव आयोग पहुंचा एनसीपी का सियासी संग्राम

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच जारी सियासी लड़ाई अब चुनाव आयोग तक पहुंच चुकी है। अजित पवार गुट ने एनसीपी और उसके चुनाव चिह्न पर दावा करते हुए चुनाव आयोग में याचिका दायर की है। साथ ही शरद पवार गुट की ओर से जयंत पाटिल ने भी पार्टी पर दावे संबंधित याचिका लगाई है।

मैं लोगों के बीच हूं, सत्ता में नहीं: शरद पवार

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है, वो सारा देश देख रहा है। कार्यकर्ताओं के कारण एनसीपी आज यहां तक पहुंची। मैं लोगों के बीच हूं, सत्ता में नहीं। कल जो शिवसेना के साथ हुआ, वो आज एनसीपी के साथ हो रहा है। अजित के आरोपों पर शरद पवार ने कहा कि वो मुझसे बात कर सकते थे। बातचीत के माध्यम से कुछ हल निकल सकता था।

होटल ले जाए जा रहे अजित गुट के विधायक

अजित पवार की बैठक खत्म हो गई है। फिलहाल उनके गुट के सभी विधायक बांद्रा स्थित होटल ताज लैंड्स ले जाए जा रहे हैं। इस दौरान उनके समथर्कों ने 'एक वादा अजित दादा' के नारे लगाए।

मेरे पिता पर उंगली न उठाएं: सुप्रिया सुले

शरद पवार की बेटी और एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने अजित के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वो मेरे पिता पर उंगली न उठाएं। उम्र सिर्फ एक नंबर है। जो लोग कहते थे कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा। आज वे लोग एनसीपी काे ही खा गए। उन्होंने एनसीपी को नैचुरली करप्ट पार्टी कहा था। आज के बाद मैं तुमको खाने नहीं दूंगी।

विधानसभा में हम 71 से ज्यादा सीटें जीतेंगे: अजित पवार

प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने भाषण में कहा कि हम विधानसभा में 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और 71 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि एनसीपी को फिर से राष्ट्रीय पार्टी बनाएंगे।

2024 में नरेन्द्र मोदी ही फिर से पीएम बनेंगे: अजित पवार

अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को संबोधित करते हुए कहा कि पवार साहब 83 साल के हो गए हैं। उन्हें अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। कुछ दिन पहले उन्होंने इस्तीफा दिया, फिर वापस ले लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी सुप्रिया सुले काे एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया। यदि मैं चुप रहता तो लोग सोचते कि मेरे अंदर ही खोट है। कुछ करने के लिए पद होना चाहिए। अजित ने आगे जोर देेते हुए कहा कि 2024 में नरेन्द्र मोदी ही फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।

थोड़ी देर में भाषण देंगे शरद पवार

शरद पवार की बैठक में 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद हैं। सांसदों में श्रीनिवास पाटिल, सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे, वंदना चव्हाण और फौजिया खान शामिल हैं। शरद पवार थोड़ी देर में भाषण देंगे।

एनसीपी को खत्म करना चाहते हैं कुछ लोग: छगन भुजबल

अजित पवार की बैठक में अब तक 35 से ज्यादा विधायक पहुंच चुके हैं। बैठक में अजित गुट के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा कि शरद पवार के आसपास कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं, जो एनसीपी को खत्म करना चाहते हैं।

बैठक के लिए वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे शरद पवार

एनसीपी पर कब्जे को लेकर चाचा-भतीजे में चल रही जंग की कड़ी में दाेनों आज राज्य की राजधानी में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। इस संदर्भ में शहर के नरीमन प्वाइंट स्थित वाईबी चव्हाण सेंटर में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए शरद पवार पहुंच चुके हैं।

बांद्रा में अजित पवार की बैठक शुरू

बांद्रा स्थित मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट परिसर में प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार की बैठक शुरू हो चुकी है। अजित गुट के सभी बड़े नेता बैठक में पहु्ंच चुके हैं।

बैठक को लेकर प्रफुल्ल ने दिया बयान

एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष रहे प्रफुल्ल पटेल ने अजित पवार द्वारा किए जाने वाले शक्ति प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारे पास सभी लाेग हैं, चिंता करने की कोई बात नहीं है।

बैठक के लिए रवाना हुए अजित पवार

महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार बांद्रा में पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिए अपने आवास देवगिरी से रवाना हो चुके हैं। वहां वे मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट परिसर जाएंगे।

Tags

Next Story