Maharashtra Politics: चुनाव आयोग ने शरद पवार को जारी किया नोटिस, NCP पर दावे का मांगा सबूत, 3 हफ्ते का दिया वक्त

Maharashtra Politics: एनसीपी (NCP) के दो हिस्सों में बंटने के बाद एक बार फिर से विवाद चरम पर पहुंच चुका है। चुनाव आयोग ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने शरद पवार को तीन हफ्ते का समय देते हुए यह साबित करने के लिए कहा है कि एनसीपी नाम और चुनाव चिन्ह पर उनका हक है। आयोग ने मामले में 13 सितंबर को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। बता दें कि शरद पवार ने इसके लिए चुनाव आयोग से 4 हफ्ते का समय मांगा था, लेकिन आयोग ने 3 हफ्ते का ही समय दिया है। अजित पवार पहले ही अपना जवाब दाखिल कर चुके हैं, अब 13 सितंबर को शरद पवार भी अपना जवाब दाखिल करेंगे, फिर यह तय हो जाएगा कि एनसीपी नाम और इसका चुनाव चिन्ह घड़ी किसके पास रहेगा।
अजित पवार से मुलाकात पारिवारिक थी
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की सत्ता भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों के हाथ में है। उनकी भूमिका समाज में एकता बनाकर चलने की है, लेकिन वे लोगों को आपस में बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने अजित पवार से मुलाकात को लेकर कहा कि यह पारिवारिक मुलाकात थी। मैं बैठक के बारे में बात करने के लिए मीडिया के पास नहीं गया।
Election Commission gave me a notice over election symbol of my party. I am not worried because of ECI, but it is clear that some powerful people from Central government interfered in ECI's decision on Uddhav Thackeray's party. We are seeing the result of that decision by ECI… pic.twitter.com/Zg9UJfBZ3p
— ANI (@ANI) August 16, 2023
हमारे साथ भी उद्धव ठाकरे जैसा किया जा सकता है
इसके साथ ही शरद पवार ने चुनाव आयोग की नोटिस जारी करने के बाद कहा कि मेरी पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस दिया है। मैं चुनाव आयोग को लेकर बिलकुल भी चिंतित नहीं हूं। केंद्र सरकार के कुछ शक्तिशाली लोगों ने उद्धव ठाकरे की पार्टी पर ईसीआई के फैसले में हस्तक्षेप करते हुए उनका हक छिनने का काम किया था। हम ECI के उस निर्णय का परिणाम देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे भी शक है कि हमारे साथ भी ऐसा ही किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें...Maharashtra: शरद-अजित की मुलाकात, कांग्रेस की अटकलों पर Supriya ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमें कोई ऑफर...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS