Maharashtra Politics: अजित पवार ने NCP के नाम और सिंबल पर किया दावा, बोले- लड़ाई लड़ेंगे

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है। NCP नेता अजित पवार (Ajit Pawar) शिंदे सरकार (Eknath Shinde Govt) का दामन थाम लिया है। उनके साथ ही NCP के कई दिग्गजों के समेत 40 विधायक भी शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम (Ajit Pawar Deputy CM) पद की शपथ भी ले ली है। अजित पवार के इस फैसले से शरद पवार की एनसीपी को बड़ा झटका लगा है। वहीं, अजित पवार ने पार्टी ने नाम और सिंबल पर भी दावा ठोका है। उन्होंने कहा कि एनसीपी के नाम पर ही सभी चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए हम लड़ाई लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें:- Haribhoomi Explainer: NCP का किंग बनना Ajit Pawar के लिए नहीं आसान, राजनीतिक गुरु को नहीं दे पाएंगे टक्कर!
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद अजीत पवार ने कहा कि हमारे पास सारे नंबर हैं, सारे विधायक मेरे साथ हैं। हम यहां एक पार्टी के रूप में हैं। हमने सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी सूचित कर दिया है। लोकतंत्र में बहुमत को महत्व दिया जाता है। हमारी पार्टी 24 साल पुरानी है और युवा नेतृत्व को आगे आना चाहिए। अगर हम नागालैंड में बीजेपी के साथ जा सकते हैं, तो यहां भी बीजेपी के साथ क्यों नहीं जा सकते। हम महाराष्ट्र की भलाई के लिए सब कुछ करेंगे।
Some MLAs could not be contacted as they are out of country but I spoke to all of them and they agreed with our decision: Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar after extending support to the NDA government in Maharashtra pic.twitter.com/mH2F5draJe
— ANI (@ANI) July 2, 2023
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। वह दूसरे देशों में भी लोकप्रिय हैं। हर कोई उनका समर्थन करता है और उनके नेतृत्व की सराहना करता है। हम आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव बीजेपी साथ लड़ेंगे और इसलिए हमने यह फैसला लिया है।
Maharashtra Minister Chhagan Bhujabal, says "Pawar Saheb himself said that Narendra Modi is coming back as the Prime Minister and as a positive gesture, we have decided to come with this govt for development" pic.twitter.com/dC06IDVbqw
— ANI (@ANI) July 2, 2023
वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपद लेने के बाद छगन भुजबल कहते हैं कि पवार साहब ने खुद कहा था कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रहे हैं और एक सकारात्मक संकेत के रूप में, हमने विकास के लिए इस सरकार के साथ आने का फैसला किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS