Maharashtra: भतीजे अजित को लेकर Sharad Pawar ने दिया बयान, कहा- NCP में कोई टूट नहीं

Maharashtra Politics: एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के बारामती (Baramati) में अपने भतीजे अजीत पवार (Ajit Pawar) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “अजित उनकी पार्टी के नेता हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में कोई टूट नहीं हुई है। कोई पार्टी तब टूटती है, जब पार्टी का एक बड़ा गुट राष्ट्रीय स्तर पर अलग होता है। हमारी पार्टी में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।” शरद पवार का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने जा रही है।
शरद पवार ने आगे कहा, “कुछ लोग एनसीपी छोड़कर चले गए। कुछ लोगों ने अपना अलग पॉलिटिकल स्टैंड लिया है। लोकतंत्र में सबको ये अधिकार है। हम इस बात को फूट नहीं कहेंगे। इस बात में कोई संदेह नहीं कि अजित पवार हमारी पार्टी के ही नेता हैं।” बता दें कि एक दिन पहले शरद पवार की बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने भी पार्टी में टूट की बात से इनकार किया था। गुरुवार को सुप्रिया ने कहा था कि अजित पवार एनसीपी के वरिष्ठ नेता हैं। पार्टी में कोई टूट नहीं हुई है। बस कुछ लोगों ने अपना अलग रूख अपनाया है।
2 जुलाई को एनसीपी में हुई थी बहुत बड़ी बगावत
गौरतलब है कि बीते 2 जुलाई को अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी में बहुत बड़ी बगावत हुई थी। उस दौरान अजित एनसीपी के 8 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार में शामिल हो गए थे। अजित ने शिंदे सरकार (Shinde Government) में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और बाकी 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। अजित पवार के साथ शिंदे सरकार में शामिल होने वाले विधायकों में छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, दिलीप वलसे पाटिल, अनिल पाटिल, धर्मराव अत्राम, अदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ और संजय बनसोड़े थे। इनमें से छगन भुजबल और प्रफल्ल पटेल समेत कुछ विधायक शरद पवार के काफी करीबी माने जाते थे। प्रफुल्ल को शरद पवार ने कुछ समय पहले ही एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था।
2024 चुनाव से पहले शरद पवार का हृदय परिवर्तन होगा: बीजेपी
दूसरी ओर, शरद पवार और सुप्रिया सुले के बयान पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि 2024 चुनाव से पहले शरद पवार का हृदय परिवर्तन होगा। पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले (Chandrakant Bavankule) ने कहा, “आने लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार का मन बदलेगा और वे मोदी जी के विकास के साथ जरूर आएंगे।”
Also Read: अजित हमारी पार्टी के सीनियर नेता, NCP में कोई टूट नहीं', पुणे के कार्यक्रम में बोली सुप्रिया सुले
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS