Maharashtra Politics: अजित से मिलने के बाद शरद पवार की दो टूक, कहा- कुछ भी हो जाए BJP में नहीं जाएंगे

Maharashtra Politics: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) के बीच शनिवार को पुणे के कोरेगांव पार्क क्षेत्र की लेन नंबर 3 में बिजनेसमैन अतुल चोर्डिया के बंगले पर एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी। इससे राजनीति गलियारों में हलचल तेज हो गई। आज यानी रविवार को शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ नहीं जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ शुभचिंतक उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। शरद पवार ने महाराष्ट्र के सोलापुर (Solapur) जिले के सांगोला में कहा कि बीजेपी के साथ किसी भी तरह का गठबंधन NCP की नीति में फिट नहीं बैठता है, इसलिए यह संभव नहीं है कि हम बीजेपी के साथ आएं।
'NCP के कुछ लोगों ने अलग रुख अपनाया'
एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि मेरी पार्टी (NCP) बीजेपी के साथ नहीं जाएगी। एनसीपी के कुछ लोगों ने अलग रुख अपनाया है। ऐसे में हमारे कुछ शुभचिंतक यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हमारे रुख में भी बदलाव आ सकता है। इसलिए वे सौहार्दपूर्ण चर्चा करने की कोशिश कर रहे हैं। जब शरद पवार से अपने भतीजे अजीत पवार से सीक्रेट मीटिंग के बारे में पूछा गया, तो शरद पवार ने कहा कि यदि परिवार का कोई वरिष्ठ व्यक्ति अपने ही परिवार के किसी सदस्य से मिलना चाहता है, तो इसमें क्या गलत है।
'MVA को फिर मिलेगी महाराष्ट्र की बागडोर'
शरद पवार ने आगे कहा कि जनता महाराष्ट्र की बागडोर एक बार फिर महा विकास अघाड़ी को सौंपने वाली है, NCP (शरद पवार गुट), जिसमें शिवसेना (UBT) और कांग्रेस शामिल हैं। बता दें कि शरद पवार रविवार को दिवंगत विधायक गणपतराव देशमुख की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए सोलापुर पहुंचे थे। यहां शरद पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ मंच साझा किया।
ये भी पढ़ें...Maharashtra Politics: अजित के साथ शरद पवार की 'सीक्रेट मीटिंग', राजनीतिक गलियारों में हलचल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS