60 हज़ार से 5 लाख था हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी का टिकट, इंस्टा और दूसरे सोशल एकाउंट से खरीद कर पार्टी में शामिल हुए 600 लड़के लड़की

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB- एनसीबी) ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर चल रही हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी पर रेड मारी है। इस दौरान एनसीबी ने एक बड़े अभिनेता के बेटे समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें से 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। छापेमारी के दौरान एनसीबी ने बड़ी मात्रा में हशीश, कोकीन (Cocaine) और एमडी (MD) बरामद की है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी ने अभिनेता के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। बता दें कि एनसीबी ने यह छापेमारी 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' नाम के शिप की है।
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, एनसीबी टीम को कॉर्डेलिया द इम्प्रेस क्रूज पर ड्रग्स पार्टी की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद एनसीबी आधिकारी पैसेंजर बनकर क्रूज पर सवार हो गए। जब क्रूज पर रेव पार्टी शुरू हुई तो टीम ने रेड मारी दी। इस दौरान भारी मात्रा में हशीश, कोकीन और एमडी बरामद की और 10 लोगों की हिरासत में लिया। जिसमें से 8 गिरफ्तार किया जा चुका है।
एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। क्रूज से ड्रग्स बरामद की गई है हम जांच कर रहे हैं। जब पत्रकारों ने वानखेड़े से सवाल किया कि क्या कोई बॉलीवुड स्टार का बेटा भी पार्टी में मौजूद था? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तो मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। समीर अपनी टीम के साथ क्रूज पर सवार हो गए थे। बीच समुद्र में जब क्रूज पहुंचा तो पार्टी शुरू हो गई और इसी के साथ एनसीबी भी एक्टिव हो गई। एनसीबी टीम ने ऑपरेशन शुरू कर कर आरोपियों को रंगे हाथों ही पकड़ लिया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एनसीबी ने पहली बार किसी क्रूज पर छापेमारी कर ऐसी कार्रवाई की है। पकड़े गए सभी लोगों को आज मुंबई लाया जाएगा।
5 लाख रुपये तक दी एंट्री फीस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी हो रही थी। उसमें एंट्री फीस 60,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक रखी गई थी। इस वर्ल्ड क्लास क्रूज की क्षमता लगभग 1800 लोगों की है। लेकिन एनसीबी के द्वारा की गई छापेमारी के दौरान क्रूज पर तकरीबन 600 हाईप्रोफाइल लोग मौजूद थे। ये तमाम बड़े हाईप्रोफाइल लोग इंस्टग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्मय से इस पार्टी में आमंत्रित किए गए थे। कुछ लोगों को बाकायदा बाय पोस्ट भी एक किट के माध्यम से आमंत्रित भेजा गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS