Maharashtra: समीर वानखेड़े को मुंबई कोर्ट से राहत, CBI से 3 जून तक मांगा जवाब

मुंबई एनसीबी (Mumbai NCB) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) को मुंबई कोर्ट (Mumbai Court) से राहत मिल गई है। कोर्ट ने कहा कि मामले में अगली सुनवाई 8 जून को होगी, ऐसे में वानखेड़े की 8 जून तक गिरफ्तारी नहीं हो सकती है। बता दें कि आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले में सीबीआई (CBI) ने समीर के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। बीते दिन इस मामले में वानखेड़े ने शाहरुख खान के साथ किए चैट को भी लीक किया था। इस चैट में देखा गया था कि कैसे शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन की रिहाई के लिए गिड़गिड़ा रहे थे। इस मामले में मुंबई कोर्ट ने सीबीआई से 3 जून तक जवाब दाखिल करने को कहा है।
#WATCH | Mumbai: "I'm getting threats continuously for the last 4 days. Will share everything with the Police Commissioner...": Sameer Wankhede, Former Zonal Director of Mumbai NCB pic.twitter.com/l4IuqFjNlo
— ANI (@ANI) May 22, 2023
बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान केस (Aryan Khan Case) की जांच के बीच समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए धमकियां मिल रही हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम ड्रग्स केस में सामने आया था। इसी केस के बाद एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े समेत कई अफसरों पर जांच बिठाई गई थी। बता दें कि सीबीआई ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए समीर ने 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इन आरोपों को लेकर सीबीआई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक से पूछताछ कर रही है।
समीर वानखेड़े ने मांगी सुरक्षा
इस बीच समीर वानखेड़े ने खुलासा किया है कि उन्हें धमकी मिल रही है। सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भी उन्हें भेजे जा रहे हैं। एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, समीर वानखेड़े इस मामले में मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें...Aryan Khan Case की जांच के दौरान Sameer Wankhede को मिली धमकियां, पत्नी भी खौफजदा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS