संजय राउत बोले- फन कुचलने का हूनर भीं सिखिए, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते- एकनाथ शिंदे को निशाने पर लिया

शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) ने मंगलवार को एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde faction) का नाम लिए बगैर उसे 'सांप' करार दिया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि फन कुचलने का हूनर भीं सिखिए.. सांप के खौफ से जंगल नहीं छोडा करते... जय महाराष्ट्र!! संजय राउत का यह ट्वीट सूत्रों के संकेतों के बीच किया है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट को एक और बड़ा झटका लग रहा है। क्योंकि पार्टी के 18 पार्टी सांसदों में से 12 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) के संपर्क में हैं और वे उनके खेमे में शामिल हो सकते हैं।
वहीं संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को यह भी कहा कि पार्टी चुनाव चिन्ह और संगठन के नियंत्रण को लेकर लड़ाई के लिए तैयार हैं। दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए राउत ने यह भी दावा किया कि भाजपा महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में बांटने की कोशिश कर रही है। शिवसेना में सेंध लगाना भगवा पार्टी की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर शिवसेना संसदीय दल को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
राउत ने कहा कि हम किसी भी लड़ाई के लिए तैयार हैं, चाहे वह चुनाव चिन्ह के लिए हो या पार्टी संगठन के लिए। कुछ सांसद और विधायक हमें छोड़कर जा रहे हैं। लेकिन केवल विधायक और सांसद ही शिवसेना नहीं बनाते हैं। उन्होंने टूटे हुए गुट को पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे द्वारा वर्षों से राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से दी गई सहायता की याद भी दिलाई।
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली आने के बा दपत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि शिवसेना के सभी 18 लोकसभा सांसद 20 जुलाई को उनसे मिलेंगे। शिवसेना के सांसद हमसे मिलेंगे। हमारे पास सिर्फ 12 नहीं बल्कि 18 सांसद हैं। साथ ही बता दें कि सुप्रीम कोर्ट 20 जुलाई को शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा महाराष्ट्र राजनीतिक संकट से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS