एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले संजय राउत, कहा शिवसेना चाहे तो बना सकती है सरकार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले संजय राउत, कहा शिवसेना चाहे तो बना सकती है सरकार
X
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अभी तक स्थित साफ नहीं हो पाई है। कठिन राजनीतिक हालातों में शिवसेना नेता सांजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। शिवसेना (Shiv Sena) और भाजपा (BJP) दोनों ही पार्टियां महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी दावेदारी से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात करने पहुंचे। इसके बाद संजय राउत ने मीडिया से बातचीत की है। जिसमें दावा किया है कि शिवसेना चाहे तो सरकार बना सकती है।

मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आरोपों का जवाब दिया। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सरकार बनाने की बात शिवसेना की वजह से नहीं रूकी है। इसके अलावा राउत ने कहा कि शिवसेना ने कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अधय्क्ष अमित शाह के खिलाफ कोई बयानबाजी नहीं की है। उन्होंने दावा किया है कि शिवसेना चाहे तो सरकार बना सकती है।

विधायकों को खरीदने के लगाए आरोप

इससे पहले शिवसेना भाजपा पर धन शक्ति का प्रयोग कर शिवसेना विधायकों को खरीदने की कोशिशों का आरोप लगा चुकी है। शिवसेना ने कहा था कि भाजपा पैसे का इस्तेमाल करने सेना के विधायकों को तोड़कर राज्य में सरकार गठन का प्रयास कर रही है। ऐसे में शुक्रवार को शिवसेना ने अपने विधायकों को 15 नवंबर तक मालाड पश्चिम स्थित होटल रिट्रीट में रोका है। पार्टी ने मुंबई के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर विधायकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था का अनुरोध किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story