महाराष्ट्र के बीड में तेज रफ्तार कार ने चार को कुचला, तीन की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीड जिले के घाटनांदूर (Ghatnandur ) में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बीती रात करबी 10 बजे की है। (Ambajogai) की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने दुकान के पास सड़क पर खड़ें लोगों को रौंद दिया।
लोगों को कुचलने के बाद कार बिजली (Light) के पोल से जा टकराई। कार (Car) में चालक समेत तीन लोग सवार थे। कार सवार तीनों लोगों पर नशे में होने का आरोप है। मृतकों की पहचान वैभव सतीश गिरी, लहू बबन कटुले और रमेश विट्ठल फुलारी के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमेश फुलारी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि एक अन्य घायल (उद्धव निवृति दोदताले) अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की हालत नाजुक है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दें इससे पहले महाराष्ट्र के सोलापुर में एक ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई थी और 8 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ट्रैक्टर में करीब 40 से 50 मजदूर सवार थे। हादसे की चपेट में आए सभी मजदूर तुलजापुर तालुका के कदमवाड़ी के रहने वाले थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS