Thane: दरिंदगी की हदें पार, लिविंग पार्टनर के टुकड़े कर मिक्सी में पीसा, फिर कुकर में उबालकर कुत्तों को खिलाया

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस खबर को पढ़ आपकी रुह कांप जाएगी। आपको यकीन नहीं होगा कि कोई इतना पत्थर दिल और निर्दयी कैसे हो सकता है। आपने ये तो जरूर सुना होगा कि किसी की हत्या कर उसके शव को फ्रीज में रख दिया, लेकिन आज जो आपको ऐसी वारदात के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर आप आसानी से भरोसा नहीं कर सकेंगे। दरअसल घटना ठाणे के मीरा भायंदर क्षेत्र (Mira Bhayandar Area) की है। यहां बीते बुधवार को एक सनकी शख्स ने अपनी ही लिविंग पार्टनर की निर्ममता से हत्या कर दी। यही नहीं, उसने शव को कई टुकड़ों में काटा और इसके बाद मिक्सी में पीस दिया। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो उसने इन टुकड़ों को कुकर में उबाल दिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान कहा कि कुत्ते जब इन टुकड़ों को खा रहे थे, तभी उसे शांति मिली थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि ठाणे के मीरा भायंदर क्षेत्र की एक बिल्डिंग से शिकायत मिली थी कि सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट से दुर्गँध आ रही है। पुलिस जब मौके पर पहुंची और फ्लैट खुलवाया तो भीतर का दृश्य देखकर पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। हर जगह शव के टुकड़े फैले दिखे। पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की और फ्लैट की जांच की तो पता चला कि यहां महिला और पुरुष लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस ने तुरंत शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। साथ ही, दोनों की तलाश शुरू कर दी।
#WATCH | Maharashtra: Accused Manoj Sane brought to Nayanagar Police Station after Court remanded him to 8-day police custody, till 16th June.
— ANI (@ANI) June 8, 2023
He was arrested last night after he allegedly killed his 32-year-old live-in partner. pic.twitter.com/dgvgykp3lu
पूछताछ के दौरान दिल दहला देने वाला खुलासा
पुलिस ने देर रात ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने दिल दहला देने वाला खुलासा किया। पुलिस को बताया कि आरोपी का नाम मनोज साने है। पूछताछ में बताया कि उसने अपने लिविंग पार्टनर सरस्वती वैद्य की हत्या कर दी है। उससे आए दिन झगड़ा होने लगा था। उसने पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को टुकड़ों में काट दिया। इसके बाद मिक्सी में पीस दिया। आरोपी ने कहा कि उसने शव के टुकड़े कुकर में उबाल दिए। इसके बाद कुत्तों को खिला दिए ताकि सबूत पूरी तरह से नष्ट हो जाए। आरोपी ने बताया कि अगर दुर्गंध नहीं फैलती तो वो सभी टुकड़ों को इसी तरह नष्ट कर देता।
मुंबई के पुलिस उपायुक्त जयंत बजबाले का कहना है कि फ्लैट से महिला के शव के 12-13 टुकड़े बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने गला रेतकर अपनी पार्टनर की हत्या की है। आरोपी मनोज साहनी (Manoj Sawhney) को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें...Sakshi Muder Case: राक्षस की तरह नाबालिग पर 40 वार, तमाशा देखते रहे लोग, खौफनाक वारदात की पूरी कहानी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS