Maharashtra में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 10 लोग घायल

Maharashtra में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 10 लोग घायल
X
महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां मालशेज घाट (Malshej Ghat) में मुंबई-नासिक राजमार्ग (Mumbai-Nashik Highway) पर बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं।

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। आज यानी सोमवार को मालशेज घाट (Malshej Ghat) में मुंबई-नासिक राजमार्ग (Mumbai-Nashik Highway) पर बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं, इनमें से कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी घायलों के स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस बस में सवार लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

रेलिंग से टकराने के बाद कार में लगी आग

बता दें कि आज महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले (Buldhana District) से सड़क हादसे की एक और घटना सामने आई है। जिले के देउलगांव (Deulgaon) के निकट समृद्धि राजमार्ग पर एक कार रेलिंग से टकरा गई, इससे कार में आग लग गई। इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें वाहन में सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति वाहन से नीचे गिर गया, जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, कार में डीजल का डिब्बा था, इसी कारण से उसमें आग लगी।

जनवरी में भी हुआ था भीषण हादसा

बता दें कि इससे पूर्व में भी इसी साल के जनवरी महीने में भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस दौरान मुंबई से शिर्डी आ रही टूरिस्ट बस की नासिक-शिर्डी हाईवे पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस बस में कुल 45 यात्री सवार थे, जिनमें से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल थे। वहीं, इस हादसे में 35 लोग घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें...Karnataka में सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत, 6 लोगों की गई जान

Tags

Next Story