Maharashtra में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 10 लोग घायल

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। आज यानी सोमवार को मालशेज घाट (Malshej Ghat) में मुंबई-नासिक राजमार्ग (Mumbai-Nashik Highway) पर बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं, इनमें से कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी घायलों के स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस बस में सवार लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
Maharashtra | 10 people are feared injured after a bus collided with a truck on Mumbai-Nashik highway in Malshej Ghat in Thane Rural district. pic.twitter.com/3A5hjw1yg2
— ANI (@ANI) May 29, 2023
रेलिंग से टकराने के बाद कार में लगी आग
बता दें कि आज महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले (Buldhana District) से सड़क हादसे की एक और घटना सामने आई है। जिले के देउलगांव (Deulgaon) के निकट समृद्धि राजमार्ग पर एक कार रेलिंग से टकरा गई, इससे कार में आग लग गई। इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें वाहन में सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति वाहन से नीचे गिर गया, जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, कार में डीजल का डिब्बा था, इसी कारण से उसमें आग लगी।
Maharashtra | Three people died when the car they were travelling in caught fire after it hit a guardrail on Samruddhi Highway near Deulgaon in Buldhana today, say police. pic.twitter.com/e7yxkl2aAC
— ANI (@ANI) May 29, 2023
जनवरी में भी हुआ था भीषण हादसा
बता दें कि इससे पूर्व में भी इसी साल के जनवरी महीने में भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस दौरान मुंबई से शिर्डी आ रही टूरिस्ट बस की नासिक-शिर्डी हाईवे पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस बस में कुल 45 यात्री सवार थे, जिनमें से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल थे। वहीं, इस हादसे में 35 लोग घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें...Karnataka में सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत, 6 लोगों की गई जान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS