Maharashtra Train Fire: डेमू ट्रेन के पांच डिब्बों में लगी भीषण आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

Maharashtra Train Fire: महाराष्ट्र से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। यहां पर अहमदनगर और नारायणपुर स्टेशनों के बीच डेमू स्पेशल ट्रेन के पांच डिब्बों में आग लग गई। यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई। ट्रेन में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीपीआरओ सेंट्रल रेलवे की तरफ से कहा गया कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। इसमें सभी यात्री समय रहते पहले ही उतर गए। रेलवे अधिकारी ने कहा कि जलते हुए डिब्बों के अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं फंसा है और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंची और काबू पा लिया।
Maharashtra | Five coaches of an 8-coach DEMU train caught fire at 3 pm between Ahmednagar and Narayanpur stations. No injuries or death reported as all passengers debaorded the train when it caught fire. No person is trapped inside the burning coaches. Firefighters are called by…
— ANI (@ANI) October 16, 2023
रेलवे अधिकारी ने घटना पर क्या बताया
रेलवे अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आग सबसे पहले गार्ड-साइड ब्रेक वैन में लगी और तेजी से आसपास के पांच डिब्बों में फैल गई। गनीमत रही कि आग आगे फैलने से पहले सभी यात्री ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। सूचना मिलने पर स्थानीय फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और ट्रेन के अन्य हिस्सों में फैलने से पहले आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड के अलावा, ज्यादा मदद देने के लिए दौंड से रेलवे दुर्घटना राहत ट्रेन (ART) को भी साइट पर भेजा गया था।
इससे पहले भी हुआ था हादसा
इससे पहले तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन के अंदर आग लग गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई थी। ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग किस वजह से लगी थी, इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। रेलवे की तरफ से परिवार के सदस्यों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान कर दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS