महाराष्ट्र: उद्धव सरकार का फैसला, 18 से 44 साल तक की उम्र के सभी लोगों को लगेगी फ्री वैक्सीन

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे की सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने फैसला किया है कि 18 से 44 साल तक की उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन फ्री मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को उद्धव कैबिनेट की बैठक में कहा गया है कि महाराष्ट्र में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों का फ्री वैक्सीनेशन होगा। सरकार ने 6500 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जताई है।
Today, the cabinet under the leadership of CM Uddhav Thackeray has decided to provide free #COVID19 vaccination to all the citizens of Maharashtra aged between 18-44 years: CMO Maharashtra
— ANI (@ANI) April 28, 2021
(File photo) pic.twitter.com/vmoExIaZP2
सरकार की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि राज्य में 18 साल से 44 साल तक की उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। वहीं बैठक में सीएम ठाकरे ने अपील की। सीएम ठाकरे ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बेवजह बाहर न निकलें।
जानकारी के लिए बता दें कि एक मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस चरण में 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS