महाराष्ट्र : पुणे में निर्माणाधीन बिल्डिंग ढही, मजदूरों पर गिरा लोहे का स्लैब, PM मोदी ने जताया शोक

महाराष्ट्र : पुणे में निर्माणाधीन बिल्डिंग ढही, मजदूरों पर गिरा लोहे का स्लैब, PM मोदी ने जताया शोक
X
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में गुरुवार रात एक निर्माणाधीन इमारत (Building under construction) गिर गई। इस हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का उपचार जारी है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में गुरुवार रात एक निर्माणाधीन इमारत (Building under construction) गिर गई। इस हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का उपचार जारी है। यह घटना पुणे के यरवदा शास्त्री नगर थाना (Yerwada Shastri Nagar Police Station) क्षेत्र की है।

दमकल विभाग (Fire Department) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाकर मजदूरों को बचाया। पुलिस उपायुक्त ( Deputy Commissioner) रोहिदास पवार (Rohidas Pawar) ने बताया कि हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने कहा कि घटना उस समय हुई जब मजदूर वहां काम कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। आयुक्त ने आगे कहा कि स्लैब डालने (Slab Laying) के लिए 16 mm के भारी लोहे की सलाखों से जाली बनाई गई थी। जाली के सहारे खड़े मजदूर काम में लगे रहे। अचानक काम कर रहे 10 मजदूरों पर लोहे की यह बड़ी जाली जा गिरी।

लोहे की भारी जाल के नीचे दबे मजदूरों के शरीर में सरिए घुस गईं। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Tags

Next Story