देश में एक और आफताब: प्रेमिका को धमकी देते हुए बोला- तेरे करुंगा 70 टुकड़े, पढ़ें पूरा मामला

दिल्ली के महरौली में श्रद्धा मर्डर केस अभी शांत भी नहीं हुआ। ऐसा लग रहा जैसे श्रद्धा को बेरहम तरीके से टुकड़े करने वाला आफताब तमाम असामाजिक तत्वों के लिए रोल मॉडल बन गया हो। एक लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को धमकी देते हुए आफताब फॉर्मूला अपनाने की धमकी दी है। प्रेमी ने धमकी देते हुए कहा कि आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए मैं तेरे 70 टुकड़े करूंगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के धुले इलाके में रहने वाली एक महिला को उसके लिव इन पार्टनर ने श्रद्धा की तरह हत्या करने की धमकी दी है। महिला ने इसकी शिकायत देवपूर पश्चिम थाने में कराते हुए कहा कि वह अपने प्रेमी अरशद सलीम के शोषण से तंग आ गई है। वह अरशद सलीम से साथ लिव-इन में रहती है। इस क्रम में अरशद उसे बहुत टॉर्चर करता है। वहीं बीते दिन जब किसी बात को लेकर प्रेमिका ने अरशद से सहमति नहीं जताई तो अरशद ने कहा कि वह उसके 70 टुकड़े कर देगा। जिसके बाद प्रेमिका ने अपने प्रेमी से सतर्कता बरतते हुए इसकी शिकायत पुलिस में की।
अरशद खुद को हिंदू बताया
युवती ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि वह शादीशुदा थी। लेकिन 2019 में एक दुर्घटना के दौरान उसके पति की मौत हो गई। युवती को 2017 में एक बच्चा भी हुआ था। पहले पति की मौत के बाद उसका वर्तमान प्रेमी अरशद ने अपना धर्म छुपाते हुए खुद को हर्षल माली बताया और युवती के संपर्क में आया। जिसके बाद अरशद युवती को धुले के लालिंग गांव के जंगल में ले गया और वहां उसका रेप किया। साथ ही अरशद ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया और युवती को धमकाते हुए साथ में रहने की बात कही। वीडियो वायरल न कर दे इस डर से परेशान युवती ने दबाव में आकर अरशद के साथ रहने का फैसला कर लिया। जिसके बाद जुलाई 2021 में दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का एक शपथ पत्र बनवाया। उस वक्त युवती को पता चला कि इस व्यक्ति का नाम हर्षल माली नहीं बल्कि अरशद मलिक है।
जबरन कराया धर्म परिवर्तन
युवती ने आगे बताया कि अरशद ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। इतना ही नहीं उसने युवती के बेटे का भी धर्म बदलवाने का प्रयास किया। वहीं युवती ने बताया कि उसे अरशद के पिता ने भी धमकाया था। एक बार किसी बात से खफा होकर अरशद ने साइलेंसर से उसकी त्वचा को भी दाग दिया था। युवती ने बताया कि अरशद से उसका एक बच्चा भी है। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर अरशद सलीम मलिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS