महाराष्ट्र : भाजपा-शिवसेना में फंसा पेच, संजय राउत बोले- भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है सीट बंटवारा

महाराष्ट्र : भाजपा-शिवसेना में फंसा पेच, संजय राउत बोले- भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है सीट बंटवारा
X
शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने राज्य में सीट बंटवारे का लेकर बड़ा बयान दिया है। जिससे मालूम होता है कि भाजपा और शिवसेना में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंस रहा है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) का बिगुल बच चुका है। लेकिन राज्य में अभी भाजपा (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच अबतक सीट बंटवारे पर सहमति नहीं हो पाई है। महाराष्ट्र में दोनों ही पार्टियां अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं।

शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्य में सीट बंटवारे का लेकर बड़ा बयान दिया है। जिससे मालूम होता है कि भाजपा और शिवसेना में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंस रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि इतना बड़ा महाराष्ट्र है।

ये जो 288 सीटों का बंटवारा है ये भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है। उन्होंने आगे कहा कि यदि हम आज सरकार में होते तो विपक्ष में बैठते, तो आज की तस्वीर कुछ और होती। हम सीटों पर जो भी तय करेंगे हम आपको बताएंगे।

21 अक्टूबर को होगा मतदान

हाल ही में चुनाव आयोग की ओर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। राज्य में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटो की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। इसी के साथ राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। वहीं नामांकन भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है और वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर तय की गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story