Maharasthra Election: चुनाव नहीं लड़ने के लिए 'गायब' हुआ बसपा का उम्मीदवार

Maharasthra Election: चुनाव नहीं लड़ने के लिए गायब हुआ बसपा का उम्मीदवार
X
Maharashtra Election/ बसपा उम्मीदवार (BSP) की बहन ने मंगलवार 14 अक्टूबर को अपने भाई की 'गुमशुदगी' (Missing) की शिकायत दर्ज कराई थी।

महाराष्ट्र के नांदेड़ उत्तरी विधानसभा सीट (Maharasthra Assembly Election) से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवार प्रकाश बागटे (Prakash Bagte) का पुलिस ने पता लगा लिया है। वह सोमवार से लापता चल रहे थे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बहन ने दर्ज कराई थी शिकायत

भाग्यनगर पुलिस थाना के इंस्पेक्टर अनिरूद्ध काकड़े ने बताया कि बागटे की बहन ने मंगलवार 14 अक्टूबर को अपने भाई की 'गुमशुदगी' की शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने दावा किया कि बागटे को संभवत: अगवा किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को यवतमाल जिले के उमरखेड़ में बागटे के होने का पता चला। यह जगह औरंगाबाद से करीब 335 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

आगे की जांच जारी

काकड़े ने बताया कि बागटे ठीक हैं। उन्होंने हमें बताया कि उन्हें अगवा नहीं किया गया है। शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि बागटे अपनी मर्जी से गंगाखेड़ गये थे। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story