Maharastra: शिलफाटा में गोदाम में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की टीम मौजूद

महाराष्ट्र (Maharastra) में ठाणे के शिलफाटा इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है। यहां पर रॉयल क्लासिक होटल (Royal Classic Hotel) के पास एक गोदाम में भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते आग तेजी के साथ तीन गोदामों में फैल गई। इसकी जानकारी दमकल विभाग (Fire Brigade) को दी गई। फायर बिग्रेड की तकरीबन सात गाड़िया आनन-फानन में मौके पर पहुंची। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि है, कि आग लगने की वजह क्या थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी भी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#WATCH | Thane, Maharashtra: A fire broke out in a warehouse near the Royal Classic Hotel in the Shilphata area of Thane & the fire spread from one to three warehouses. Seven fire engines reached the spot. No casualties were reported. The cause of the fire is currently unknown:… pic.twitter.com/vepgieWyFM
— ANI (@ANI) May 30, 2023
इससे पहले भी हुई ऐसी घटनाएं
इससे पहले बीते 25 मई को भी महाराष्ट्र में आग लगने की घटना सामने आई थी। महाराष्ट्र (Maharastra) के राज्य पुणे (Pune) के भवानी पेठ में भीषण आग (Fire) लग गई थी। यह आग गुरुवार सुबह 4 बजे के आसपास लगी थी। आग फर्नीचर के गोदाम (Furniture Godown) में लगी और इसने भीषण रूप अख्तियार कर लिया था। आग इतनी भयंकर थी कि इसने आसपास की कई दुकानों और गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं बाजार के बीच में मौजूद चार मकानों भी चपेट में आकर खाक हो गए। दमकल विभाग (Fire Brigade) की टीम मौके पर पहुंची। तकरीबन 18-20 गाड़ियों में पहुंचे 80 फायरकर्मियों ने आग पर मशक्कत करके काबू पाया।
Also Read: Maharastra: पुणे के एक फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद
महाराष्ट्र (Maharastra) के पुणे (Pune) में ही इस माह 6 मई को भी ऐसी ही घटना देखन को मिली थी। देर रात एक गोदाम में भीषण आग लग गई थी। इसके बाद यहां पर रखे हुए तकरीबन चार से पांच गैस सिलेंडर में जोरदार धमाके हुए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। पुलिस ने बताया कि रात 11 बजकर 45 मिनट पर शहर के वाघोली इलाके के उबले नगर में आग लगने की घटना हुई थी। यहां पर एक गोदाम (Godown) में शादी समारोह के लिए सामान रखा हुआ था। आग की घटना की सूचना के बाद दमकल विभाग की चार से पांच गांडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS