पीएम मोदी बोले- स्वच्छ भारत अभियान जीवनरक्षक हो रहा है साबित, आज पूरी दुनिया हमारे मॉडल से सीखना और अपनाना चाहती है

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में भारत का कद बढ़ रहा है। यह पूरे भारत के लिए सम्मान की बात है। एक बदलाव का अनुभव कर सकते हैं। दुनिया यह देख सकती है कि विश्व स्तर पर हो रहे कई सकारात्मक बदलावों में भारत सबसे आगे है। पीएम मोदी ने महात्मा गांधी अमर रहे नारे से अपने भाषण की शुरुआत की।
Prime Minister Narendra Modi in Ahmedabad: Mahatma Gandhi's 150th anniversary has been marked at the United Nations with immense enthusiasm. Take any problem the world faces, the teachings of Mahatma Gandhi offer solutions to those challenges. #GandhiAt150 pic.twitter.com/9Iebq3nTnd
— ANI (@ANI) October 2, 2019
महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ को संयुक्त राष्ट्र में बड़े उत्साह के साथ चिह्नित किया गया है। दुनिया की किसी भी समस्या का सामना करें, महात्मा गांधी की शिक्षाएं उन चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करती हैं।
आज भारत के पासपोर्ट कि ताकत बढ़ गई है। आज जिसके पास भारत का पासपोर्ट होता है दुनिया उसके सामने इज्जत के साथ देखती है। यूएन में मैं जितने समारोह में गया, हर समारोह में 'हाउडी मोदी' से शुरुआत हुई। दुनिया के हर देश के नेता को मालूम था कि 'हाउडी मोदी' क्या था, कैसा था, कहां था। हर कोई उसका गुणगान कर रहा था।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi at the Sabarmati Ashram in Ahmedabad, on the occasion of the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi. Gujarat CM Vijay Rupani also present. #GandhiAt150 pic.twitter.com/GXyFzALQIF
— ANI (@ANI) October 2, 2019
लाइव अपडेट..
* मैं आप सबसे एक आग्रह करना चाहता हूं- देश के लिए कोई भी संकल्प लीजिए, लेकिन लीजिए जरूर। राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों के बारे में सोचिए। कर्तव्य पथ पर चलते हुए 130 करोड़ प्रयास, 130 करोड़ संकल्पों की ताकत, देश में कितना कुछ कर सकती है।
* बापू के सपनों का भारत, नया भारत बन रहा है। बापू के सपनों का भारत, जो स्वच्छ होगा, पर्यावरण सुरक्षित होगा। जहां हर व्यक्ति स्वस्थ होगा, फिट होगा। जहां हर मां, हर बच्चा पोषित होगा। बापू के सपनों का भारत, जहां हर नागरिक सुरक्षित महसूस करेगा।
* गांधी जी, समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति के लिए हर फैसला लेने की बात करते थे। हमने आज उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत जैसी योजनाओं से उनके इस मंत्र को व्यवस्था का हिस्सा बना दिया है।
* गांधी जी सेहत को सच्चा धन मानते थे और चाहते थे कि देश का हर नागरिक स्वस्थ हो। हम योग दिवस, आयुष्मान भारत, फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए इस विचार को देश के व्यवहार में लाने का प्रयास कर रहे हैं।
* आज पूरी दुनिया स्वच्छ भारत अभियान के हमारे मॉडल से सीखना चाहती है, अपनाना चाहती है। कुछ दिन पहले ही अमेरिका में जब भारत को Global Goalkeepers Award से सम्मानित किया गया तो भारत की कामयाबी से पूरा विश्व परिचित हुआ।
* हमारे इस आंदोलन के मूल में व्यवहार परिवर्तन है। ये परिवर्तन पहले स्वयं से होता है, संवेदना से होता है। यही सीख हमें गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से मिलती है।
* स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और जीव सुरक्षा, ये तीनों विषय गांधी जी के प्रिय थे। प्लास्टिक इन तीनों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। वर्ष 2022 तक देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का लक्ष्य हमें हासिल करना है।
* सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू किया है इससे भी जल बचाने में मदद मिलने वाली है। सरकार ने जल जीवन मिशन पर 3.50 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है, लेकिन देशवासियों की सक्रिय भागीदारी के बिना इस विराट कार्य को पूरा करना मुश्किल है।
* स्वच्छ भारत अभियान से 75 लाख से अधिक रोजगार के अवसर भारत में बने हैं, जिनमें से अधिकतर गांवों के बहन-भाइयों को मिले हैं।
* UNICEF के एक अनुसार बीते पांच वर्षों में स्वच्छ भारत अभियान से भारत की अर्थव्वयस्था पर 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
* मुझे संतोष इस बात का है कि स्वच्छता की वजह से गरीब का इलाज पर होने वाला खर्च अब कम हुआ है। इस अभियान ने ग्राणीण इलाकों, आदिवासी अंचलों में लोगों को रोजगार के नए अवसर दिए, बहनों को भी रानी मिस्त्री बनकर काम करने के मौके दिए।
* आज पूरा विश्व हमें इसके लिए पुरस्कृत कर रहा है, सम्मान दे रहा है। 60 महीने में 60 करोड़ से अधिक आबादी को शौचालय की सुविधा देना, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण, ये सुनकर विश्व अचंभित है।
* पांच वर्ष पहले जब लालकिले से मैंने स्वच्छ भारत के लिए देशवासियों को पुकारा था, तब हमारे पास सिर्फ जन विश्वास था और बापू का अमर संदेश था।
* जिस तरह देश की आजादी के लिए बापू के एक आह्वान पर लाखों भारतवासी सत्याग्रह के रास्ते पर निकल पड़े थे, उसी तरह स्वच्छाग्रह के लिए भी करोड़ों देशवासियों ने खुले दिल से अपना सहयोग दिया।
* मैं हर देशवासी को, ग्रामीण को, सरपंचों को, तमाम स्वच्छाग्रहियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आज जिन स्वच्छाग्रहियों को यहां स्वच्छ भारत पुरस्कार मिले हैं उनका भी बहुत-बहुत अभिनंदन।
* आज ग्रामीण भारत ने, वहां के गांवों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है। स्वेच्छा, स्वप्रेरणा से और जनभागीदारी से चल रहे 'स्वच्छ भारत अभियान' की ये शक्ति भी है और सफलता का स्रोत भी है।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम' को संबोधित करते हुए कहा कि बापू की जयंती का उत्सव तो पूरी दुनिया मना रही है। कुछ दिन पहले UN ने डाक टिकट जारी कर इस विशेष अवसर को यादगार बनाया और आज यहां भी डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया है। मैं आज बापू की धरती से, उनकी संकल्प स्थली से पूरे विश्व को शुभकामनाएं देता हूं।
* देश के सभी सरपंचों, नगरपालिका-महानगरपालिका के संचालकगण, स्वच्छाग्रहियों, भगिनीगण आप सबने पांच साल लगातार जिस समर्पण और त्याग की भावना से पूज्य बापू का सपना साकार किया है मैं आप सबको आदरपूर्वक नमन करना चाहता हूं।
देश के सभी सरपंचों, नगरपालिका-महानगरपालिका के संचालकगण, स्वच्छाग्रहियों, भगिनीगण आप सबने पांच साल लगातार जिस समर्पण और त्याग की भावना से पूज्य बापू का सपना साकार किया है मैं आप सबको आदरपूर्वक नमन करना चाहता हूं: पीएम श्री @narendramodi pic.twitter.com/saHiI5UCw2
— BJP (@BJP4India) October 2, 2019
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर 150 रुपये के सिक्के जारी किए। पीएम मोदी ने 6 स्मारक डाक टिकट और एक स्मरणीय रुपये जारी करता है।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर 150 रुपये के सिक्के जारी किए।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्वच्छ भारत दिवस' 2019 का उद्घाटन किया।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में 'स्वच्छ भारत दिवस' कार्यक्रम के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी मौजूद हैं।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives for the 'Swachh Bharat Diwas' programme at Sabarmati Riverfront in Ahmedabad. Chief Minister Vijay Rupani also present. pic.twitter.com/DH3xZ7YYm1
— ANI (@ANI) October 2, 2019
* पीएम मोदी थोड़ी देर में देश के करीब 20 हजार सरपंचों को संबोधित करेंगे।
* पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में संदेश लिखा। पीएम मोदी ने लिखा कि मुझे संतोष है कि गांधी 150 के अवसर पर, हम उनके 'स्वच्छ भारत' के सपने को पूरा करने के साक्षी बन रहे हैं।
PM's message in visitor's book at Sabarmati Ashram:I'm satisfied that on the occasion of #GandhiAt150, we're witnessing the fulfillment of his dream of 'Swachh Bharat'. I feel lucky that on this occasion when India has successfully stopped open defecation I'm here at the ashram. pic.twitter.com/EfwB60AB4T
— ANI (@ANI) October 2, 2019
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi at the Sabarmati Riverfront in Ahmedabad. pic.twitter.com/OjDslaO7m7
— ANI (@ANI) October 2, 2019
* पीएम मोदी ने आश्रम में बच्चों और स्वयंसेवकों के साथ बातचीत की।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बापू से जुड़ी चीजों को देखा। पीएम मोदी ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at the Sabarmati Ashram in Ahmedabad, Gujarat. #GandhiJayanti #GandhiAt150 pic.twitter.com/317GZTg6DQ
— ANI (@ANI) October 2, 2019
* पीएम मोदी महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर साबरमती आश्रम जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS