President Election 2022: शरद पवार और नीतीश कुमार के बाद अब महात्मा गांधी के पोते का नाम आया सामने, जानें क्या बोले...

राष्ट्रपति चुनाव (President Election) को लेकर सभी पार्टियों की बैठकें जारी हैं। पहले शरद पवार (Sharad Pawar) और फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का नाम राष्ट्रपति के लिए सामने आ चुका है। लेकिन अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लेफ्ट पार्टियों ने नए राष्ट्रपति के लिए महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी (Mahatma Gandhi's grandson Gopalkrishna Gandhi) के नाम का सुझाव दिया है। उन्होंने इस मामले पर सोचने के लिए समय मांगा है।
लेफ्ट पार्टी के सूत्रों ने बताया कि लेफ्ट दलों ने मंगलवार को शरद पवार से बैठक की। बैठक में बंगाल के पूर्व राज्यपाल के नाम का सुझाव दिया गया। पवार सुझाव के खिलाफ नहीं थे। उनका नाम आज की बैठक में प्रस्तावित किए जाने की संभावना है।
इंडिया टूडे से बातचीत के दौरान गोपालकृष्ण गांधी ने कहा कि मुझसे पूछा गया कि यदि मेरे नाम पर आम सहमति बनती है तो क्या मैं ऐसे उम्मीदवार के तौर पर विचार विर्मश करूंगा। मैंने कहा कि मुझे इस तरह के महत्वपूर्ण सुझाव पर सोचने के लिए सयम की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधितों से विचार विमर्श किया जा रहा है। इस वक्त पर कुछ भी ज्यादा नहीं कहा जा सकता है। गांधी साल 2017 में भारत के उप-राष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति से विपक्ष के उम्मीदवार थे। लेकिन वह इस चुनाव में एम वैंकेय नायडु से हार गए थे। 77 साल के पूर्व नौकरशाह रहे गांधी ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त के रूप में काम किया है। वह महात्मा गांधी और सी गोपालाचार्य के पोते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS