महेंद्र सिंह धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी लिया संन्यास

सुरेश रैना ने धोनी के साथ निभाई दोस्ती
सुरेश रैना ने धोनी को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि तुम्हारे साथ खेलना काफी मजेदार था। साथ ही मैनें भी तुम्हारे इस सफर में गर्व से तुम्हारा साथ देने का निर्णय किया है। जय हिंद।
Cricketer Suresh Raina announces retirement from international cricket. pic.twitter.com/9Nz4sogd8p
— ANI (@ANI) August 15, 2020
टीम से थे बाहर
सुरेश रैना काफी समय से भारतीय टीम से बाहर थे। उन्होंने 17 जुलाई 2018 के बाद कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। बता दें कि सुरेश रैना ने टीम इंडिया की तरफ से 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं।
भारत के सबसे बेस्ट फील्डर्स में से एक थे सुरेश रैना
सुरेश रैना ने बल्लेबाज के तौर पर एक शतक और 7 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही गेंदबाज के तौर पर भी वो बेहतरीन माने जाते रहे हैं। उन्होंने 13 टेस्ट विकेट, 36 वनडे विकेट और 13 टी-20 विकेट गेंदबाज के तौर पर अपने नाम किए थे। इसके अलावा वो भारत के सबसे बेस्ट फील्डर्स में भी गिने जाते रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS