Telangana Election 2023: कांग्रेस के घोषणापत्र पर BJP और BRS ने कसा तंज, कहा- झूठी गारंटी देख लोग हंस रहे...

Telangana Election2023: तेलंगाना 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज शुक्रवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र पर जारी किया। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता को छह गारंटी देने का वादा किया। कांग्रेस ने छह गारंटी को 'अभय हस्तम' नाम दिया है। अब कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी और बीआरएस ने चुटकी ली है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के लोग कांग्रेस का घोषणापत्र देखकर हंस रहे हैं। वहीं, बीआरएस ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देखकर लग रहा है कि कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है।
जी किशन रेड्डी ने कसा तंज
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के लोग घोषणापत्र देखकर हंस रहे हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को कभी पूरा नहीं किया है। कर्नाटक में उन्होंने ऐसा नहीं किया है, उन्होंने वहां भी पांच गारंटी देने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के नेता अव्यवहारिक और झूठी गारंटी देते हैं, तेलंगाना के लोग बुद्धिमान हैं और इस घोषणापत्र को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
#WATCH | On Congress' manifesto for the #TelanganaElection2023, BJP state unit president and Union Minister G Kishan Reddy says, "People of Telangana are laughing after seeing the manifesto. Congress has never fulfilled the promises they made in their manifesto. In Karnataka,… pic.twitter.com/h1aR1FT4KK
— ANI (@ANI) November 17, 2023
'कांग्रेस के पास विजन नहीं'
कांग्रेस के घोषणापत्र पर तेलंगाना के राज्य गृह मंत्री और बीआरएस नेता मोहम्मद महमूद अली ने मीडिया से बातचीत में कहा आप पिछले 9 वर्षों और 4 महीनों में हमारे द्वारा किए गए कार्यों और पिछले 50 वर्षों में कांग्रेस के कार्यों की तुलना कर सकते हैं। केसीआर एक महान नेता हैं और उन्होंने एक विजन है, कांग्रेस के पास क्या विजन है? कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का घोषणा पत्र है।
#WATCH हैदराबाद: कांग्रेस के घोषणापत्र पर तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा, "आप पिछले 9 वर्षों और 4 महीनों में हमारे द्वारा किए गए कार्यों और पिछले 50 वर्षों में कांग्रेस के कार्यों की तुलना कर सकते हैं...केसीआर एक महान नेता हैं और उन्होंने एक विजन है, कांग्रेस के… pic.twitter.com/kha4CJEFa9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2023
कांग्रेस ने घोषणापत्र में किए ये वादे
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 'महालक्ष्मी' योजना के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राज्यभर में टीएसआरटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा, किसानों को 15,000 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता, कृषि श्रमिकों को हर साल 12,000 रुपये, साथ ही 'रायथु भरोसा' के तहत प्रति क्विंटल धान के लिए 500 रुपये का बोनस समेत कई लुभावने वादे किए हैं।
ये भी पढ़ें:- Telangana Election: कांग्रेस ने तेलंगाना में जारी किया घोषणा पत्र, कई योजनाओं की दी गारंटी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS