Cash For Query Row: 'दुबई के होटल का 5500 डॉलर बिल किसने दिया...', निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर फिर लगाए आरोप

Cash For Query Row: दुबई के होटल का 5500 डॉलर बिल किसने दिया..., निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर फिर लगाए आरोप
X
Mahua Moitra Cash For Query Row: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कैश फॉर क्वेरी मामले में घिरीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर फिर एक आरोप लगाए हैं।

Mahua Moitra Cash For Query Row: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कैश फॉर क्वेरी मामले में घिरीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर फिर एक और आरोप लगाया है। बीजेपी सांसद ने महुआ मोइत्रा का बिना नाम लिए पूछा कि दुबई में होटल के रुकने का बिल 5500 डॉलर कैस किसने जमा किया? इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी पोस्ट में कहा कि दुबई में होटल के रुकने का बिल 5500 डॉलर किसने जमा किया? पैसा भारत से चेक के माध्यम से गया? या दुबई में हवाला से गया? मेल आई डी खरीदने वाले व्यापारी ने दिया? गोलमाल है रे भाई गोलमाल है।

गौरतलब है कि निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ पर हाल ही में कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल किए जाने का आरोप लगाया था। इसको लेकर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी।

दुबे की शिकायत पर लोकसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई करते मामला जांच के लिए एथिक्स कमेटी को सौंप दिया था। वहीं, एथिक्स कमेटी ने अपनी जांच के बाद लोकसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट दी, जिसमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा के निष्कासित करने की मांग की।

सीबीआई ने शुरू की जांच

इस संबंध में अब हाल ही सीबीआई ने प्रारंभिक जांच दर्ज की है। सीबीआई में अपनी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सीबीआई को पर्याप्त प्रथम दृष्टया सामग्री मिलती है, तो सीबीआई इसे एफआईआर में बदल सकती है। वहीं, महुआ मोइत्रा ने शनिवार यानी 25 नवंबर को कहा कि इसको लेकर सीबीआई ने आधिकारिक रूप से कुछ सामने नहीं रखा है।

Tags

Next Story