24 साल बाद कांग्रेस को मिला 'गैर' गांधी अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर पार्टी में जश्न

24 साल बाद कांग्रेस को मिला गैर गांधी अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर पार्टी में जश्न
X
लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस पार्टी को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे अब पार्टी की कमान संभालेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President post) के चुनाव नतीजे आज आ गये हैं। इसमें शशि थरूर को हराकर खड़गे चुनाव में जीत हासिल कर कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पार्टी की कमान संभालेंगे। कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को 7897 वोट मिले हैं, जबकि लोकसभा सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को सिर्फ 1072 वोट मिले। फिलहाल कांग्रेस की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

मल्लिकार्जुन खड़गे को शशि थरूर से ज्यादा वोट मिले हैं, ऐसे में मल्लिकार्जुन खड़गे का कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष (Congress President Mallikarjun Kharge) बनना तय है। वही शशि थरूर ने भी ट्वीट कर हार मान ली है। शशि थरूर ने ट्वीट कर नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष बनना एक बड़े सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी है।

मैं कामना करता हूं कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी उस कार्य में पूर्ण सफलता प्राप्त करें। एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करना और पूरे भारत में कांग्रेस (Congress) के इतने शुभचिंतकों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। वही कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में हार के बाद अब शशि थरूर मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि, मुझे उम्मीद है कि खड़गे इस जिम्मेदारी को निभाने में सफल होंगे।

इसके अलावा सचिन पायलट, गौरव गोगोई, तारिक अनवर भी बधाई देने पहुंचे है। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि 90 फीसदी वोट खड़गे के पक्ष में हैं। सही मायने में यह लोकतंत्र की जीत है। साथ ही आने वाली समस्याओं का हम साथ मिलकर सामना करेंगे। वही कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत के बाद दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल है।

Tags

Next Story