कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान, कहा- नहीं बनूंगा रिमोट कंट्रोल

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान, कहा- नहीं बनूंगा रिमोट कंट्रोल
X
कांग्रेस अध्यक्ष पद (congress president post) के लिए चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) इन दिनों उनके समर्थन के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। अभी वह गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद हैं और लगातार कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष पद (congress president post) के लिए चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) इन दिनों उनके समर्थन के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। अभी वह गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद हैं और लगातार कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने उन आरोपों का भी खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि वह सोनिया गांधी के रिमोट कंट्रोल का काम करेंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी (bjp) की ओर से बार-बार यह दावा किया जा रहा है कि अगर खड़गे चुनाव जीत भी जाते हैं तो अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर पाएंगे। उनका रिमोट सोनिया गांधी के हाथ में रहेगा। इस बारे में बात करते हुए खड़गे ने कहा, 'अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो मेरे पास अधिकार होगा। कांग्रेस में रिमोट कंट्रोल (remote control) जैसी कोई चीज नहीं होती। कुछ लोग सोचते हैं कि अगर मैं सोनिया गांधी (sonia gandhi,) के अनुसार काम करूंगा तो यह बिल्कुल गलत है।

ऐसा कुछ नहीं है। इसी के साथ खड़गे ने आगे कहा कि हम कांग्रेसी मिलकर फैसले लेते हैं, वहीं कुछ लोग जनता में भ्रम पैदा कर रहे हैं। वे सफल नहीं हो पाएंगे। भाजपा (bjp) ने कितनी बार अपने अध्यक्ष के लिए चुनाव कराया है, जो हमें उपदेश दे रहे हैं। वे लोग अपनी सहमति से राष्ट्रपति चुनते हैं, इसलिए हमें ज्ञान नहीं देना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी की तारीफ की और कहा, सोनिया गांधी ऐसे परिवार से आती हैं जिसने देश के लिए कई कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने खुद पद संभालने या अपने बेटे पर विचार करने के बजाय एक अर्थशास्त्री को देश का प्रधानमंत्री बना दिया। ये सब बीजेपी के लोग नहीं समझ सकते।

Tags

Next Story