CWC Meeting: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की 21 दिसंबर को बैठक, राजनीतिक हालात पर होगी चर्चा

CWC Meeting: हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए बने विपक्षी इंडिया गठबंधन के साथ शीट शेयरिंग समेत अन्य मुद्दों पर समाधान और सहमति के लिए 19 दिसंबर को दिल्ली में बैठक होगी। इसके ठीक दो दिन बाद 21 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह बैठक बुलाई है। इसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी नेता मौजूद रहेंगे।
इंडिया गठबंधन की बैठक
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं की चौथी बैठक 19 दिसंबर को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में होगी। इसका मुख्य एजेंडा सीटें साझा करना और संयुक्त रैलियों का कार्यक्रम है। विपक्षी इंडिया अलायंस के सामने मुख्य चुनौतियां हैं, जिन पर अगली बैठक में चर्चा की जाएगी। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की यह बैठक इंडिया गठबंधन की बैठक के दो दिन बाद होगी।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दोबारा से शुरू होने की उम्मीद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2024 के चुनाव से पहले बेरोजगारी और महंगाई को मुख्य मुद्दा बनाकर यात्रा पर निकल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाइब्रिड मोड में पूर्व-पश्चिम यात्रा की योजना बनाई जा रही है, जिसमें पैदल चलना भी शामिल होगा। जल्द ही अंतिम फैसला लिए जाने की उम्मीद है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजों का भी विश्लेषण किया जाएगा। कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए तेलंगाना में जीत हासिल की लेकिन हिंदी पट्टी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार गई। वे मिजोरम चुनाव में भी हार गए। कांग्रेस वर्किंग कमेटी इस हार के कारणों और 2024 के चुनाव की आगे की रणनीति पर चर्चा करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS