मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेता विपक्ष पद से दिया इस्तीफा, अब कौन बनेगा राज्यसभा में LOP?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेता विपक्ष पद से दिया इस्तीफा, अब कौन बनेगा राज्यसभा में LOP?
X
नामांकन के बाद अब कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Kharge) ने राज्यसभा में नेता विपक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Post) के नामांकन के बाद अब मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Kharge) ने राज्यसभा में नेता विपक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि खड़गे ने कांग्रेस में 'एक व्यक्ति एक पद' के सिद्धांत के तहत यह इस्तीफा दिया है।

दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे ने करीब डेढ़ साल पहले फरवरी 2021 में राज्यसभा में नेता विपक्ष का पद संभाला था। पार्टी अध्यक्ष चुने जाने के बाद खड़गे को राज्यसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा देना ही पड़ता। इसलिए खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से खड़गे के इस्तीफे के बाद अब नेता विपक्ष पद के लिए पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह और केसी वेणुगोपाल समेत कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं।

लेकिन इस दौड़ में सबसे आगे पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह के नाम पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस की चुनौती यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष दोनों का पद अगर दक्षिण से है, तो कांग्रेस के लिए उत्तर और दक्षिण के बीच संतुलन स्थापित करना मुश्किल होगा, इसलिए विपक्ष के नेता का पद उत्तर भारत के नेता को दिया जाना चाहिए।

ऐसे में दिग्विजय सिंह विपक्ष के नेता बन सकते हैं। बता दें खड़गे मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल ही नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान उनके समर्थन में कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे। इसलिए उसके जीतने की संभावना बहुत अधिक है। खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। उनका सीधा मुकाबला शशि थरूर से होगा।

Tags

Next Story