मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, बोले- 'अछूत' के चलते नई संसद के शिलान्यास में तत्कालीन राष्ट्रपति कोविंद को नहीं बुलाया

मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, बोले- अछूत के चलते नई संसद के शिलान्यास में तत्कालीन राष्ट्रपति कोविंद को नहीं बुलाया
X
Kharge statement: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। खड़गे ने केंद्र सरकार ऊंच नीच का भेदभाव करने का आरोप लगाया है।

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी आज शनिवार को राजस्थान के दौरे पर थे। जयपुर में कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए खड़गे ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हर समुदाय के लोग हैं। यह पार्टी सभी जातियों की हिमायती है, लेकिन भाजपा कभी भी छोटी जाति के लोगों को अपने नजदीक नहीं आने देती।

खड़गे ने कहा कि बीजेपी लोगों के साथ भेदभाव करती है। यहां तक की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी बीजेपी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए निमंत्रण नहीं दिया। आखिर प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद भवन के उद्घाटन के लिए क्यों नहीं बुलाया? आप (बीजेपी) सिनेमा वालों को बुलाते हो, अपने लोगों को बुला-बुला कर दिखाते हो। राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया? खड़गे ने कहा कि (पीएम) राष्ट्रपति का अपमान करते हो। जब नए संसद भवन की नींव रखी गई उस समय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे तब भी उनको नहीं बुलाया गया, क्योंकि वे 'अछूत' हैं। अगर ' अछूत' के हाथ से नींव रखेंगे, तो वो 'गंगाजल' से धोने पड़ते।

जांच एजेंसियों पर भड़के खड़गे

खड़गे यहीं नहीं रुके उन्होंने जांच एजेंसियों को निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि हम सिर्फ बीजेपी से ही नहीं लड़ रहे हैं। चुनाव में बीजेपी ने हमारे खिलाफ चार उम्मीदवार उतारे हैं। एक उनका अपना है, एक ईडी का है, एक सीबीआई का है और एक इनकम टैक्स का है। इन सबके खिलाफ हमें जीतना है।

राजस्थान दौरे पर खड़गे और राहुल गांधी

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने जयपुर में नए कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला रखी। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत कई दिग्गज मौजूद थे। बता दें कि राहुल गांधी आज सुबह 7 बजे के करीब जयपुर पहुंचे गए। एयरपोर्ट पर सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी का स्वागत किया।

कांग्रेस के पदाधिकारियों की जनसभा को किया संबोधित

इसके बाद खड़गे ने कांग्रेस के पदाधिकारियों की एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में कांग्रेस के करीब 60 हजार के आसपास पदाधिकारियों को बुलाया गया। इसमें कांग्रेस के 52 हजार से ज्यादा बूथ अध्यक्षों, 2200 मंडल अध्यक्षों, 400 ब्लॉक अध्यक्षों, 40 जिलाध्यक्षों शामिल हुए। बता दें राहुल गांधी इस सभा के जरिए कांग्रेस के चुनावी अभियान को और तेज करने जा रही है।

जनसभा से पहले खड़गे का बयान

बता दें कि कार्यक्रम से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यहां कांग्रेस के सभी यूथ कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि बूथ लेवल से लेकर स्टेट लेवल तक कार्यकर्ताओं को एक जगह बुलाकर चुनाव के बारे में समझाया जाएगा। इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi Rajasthan Visit: राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय की रखी नींव, बीजेपी पर जमकर बरसे

Tags

Next Story