जानें क्यों कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा 'बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे', 2024 के चुनाव को लेकर पूछा था सवाल

जानें क्यों कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे, 2024 के चुनाव को लेकर पूछा था सवाल
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रचार के दौरान 2024 के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर एक सवाल का सामना करना पड़ा।

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव (Congress president's post) सोमवार 17 अक्टूबर को होना है। चुनाव के मैदान में एक तरफ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress leader Mallikarjun Kharge) और दूसरी तरफ वरिष्ठ नेता शशि थरूर हैं। अध्यक्ष पद के चुनाव प्रचार के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने भोपाल में 2024 के प्रधानमंत्री पद के चेहरे (2024 Prime Ministerial face) के बारे में पूछने पर एक कहावत कही तो सभी चौंक गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रचार के दौरान 2024 के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर एक सवाल का सामना करना पड़ा। चुनाव के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे थे। उनसे पूछा गया कि क्या अगले कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में वह 2024 के राष्ट्रीय चुनाव के लिए पार्टी के प्रधानमंत्री पद के नाम पर राहुल गांधी के खिलाफ होंगे। इस पर खड़गे ने जवाब देते हुए कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी। आगे कहा कि आइए पहले इन चुनावों से निपट लेते हैं। एक कहावत है कि बकरीद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे। पहले वोट खत्म होने दो, मुझे मुखिया बनने दो, फिर हम देखेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होना है। हर राज्य की राजधानी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान होना है। ये मतदान गुप्त मतदान होगा। इसके बाद मतगणना 19 अक्टूबर को होगी। चुनाव मैदान में खड़गे और शशि थरूर हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में वोट करने के लिए फोटो पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा एआईसीसी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक हैं।

Tags

Next Story