हमने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी के साथ चर्चा नहीं की : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच बयान दिया है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि हम विपक्ष में बैठेंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि हमने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी के साथ चर्चा नहीं की है। लोगों ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है।
Mallikarjun Kharge, Congress: I would like to make it clear that we have not held discussions with anybody to form the government in Maharashtra. People have given us the mandate to sit in opposition. pic.twitter.com/VHKZefHzSt
— ANI (@ANI) November 2, 2019
सोनिया गांधी से मिले कांग्रेस नेता
शुक्रवार को शाम के समय महाराष्ट्र कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 जनपथ पर मुलाकात की थी। कांग्रेस राज्य सरकार इकाई का मानना है कि पार्टी को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना का समर्थन करना चाहिए। लेकिन कांग्रेस नेतृत्व इस संबंध में कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेना नहीं चाहता है। वे समर्थन पर एनसीपी के फैसले का भी इंतजार कर रहे हैं।
शिवसेना को समर्थन पर कोई रणनीति नहीं
एनसीपी नेता बालासाहेब थोरट ने सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के बाद कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद हमें सोनिया गांधी को रिपोर्ट देनी थी। जोकि हमने दे दी है। साथ ही हमने सोनिया गांधी को महाराष्ट के मौजूदा राजनीतिक हालात के बारे में बता दिया है। समर्थन पर अभी कोई रणनीति नहीं बनी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS