Mamata Banerjee ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोलीं- BJP मोहम्मद बिन तुगलक की तरह इतिहास...

Mamata Banerjee on BJP: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज गुरुवार को सीबीआई, ईडी और NCERT की सिफारिश सहित कई मुद्दों को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी नेताओं को कमजोर करने के लिए बीजेपी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने NCERT पुस्तकों में ‘इंडिया’ का नाम ‘भारत’ करने को लेकर भी बीजेपी को घेरा है। सीएम बनर्जी ने कहा कि आज बीजेपी अपने राजनीतिक फायदे के लिए इतिहास बदल रही है।
जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा आज भाजपा सत्ता में हैं, लेकिन हमेशा कोई सत्ता में नहीं रहेगा। आप इतिहास नहीं बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी इतिहास को बदल रही है, पुस्तक के नाम बदल रही है। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि योगी जी की लिखी हुई किताबें भेज दी, किसी को पता है कि उन्होंने क्या लिखा है? उन्होंने कहा यह एक राजनीतिक कैंपेन है और राजनीतिक प्रतिशोध है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर के कारण शांति निकेतन को यूनेस्को टैग मिला है, वह विश्व भारती और शांतिनिकेतन के पहले निर्माता हैं।
दुर्गा पूजा को यूनेस्को विरासत का मिला टैग: सीएम
सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी के लोग कहते थे कि ममता जी राज्य दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं देती हैं। अब जब दुर्गा पूजा को यूनेस्को विरासत का टैग मिल गया है, तो भाजपा अध्यक्ष ने राज्य का दौरा किया और एक कार्यक्रम में कहा कि टीएमसी को खत्म करने की जरूरत है। मैं सभी को दुर्गा पूजा के लिए बंगाल आने के लिए आमंत्रित करता हूं। बता दें कि एनसीईआरटी की कमेटी की स्कूली पाठ्य पुस्तकों में ‘इंडिया’ का नाम ‘भारत’ करने संबंधी सिफारिश पर ममता बनर्जी केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी मोहम्मद बिन तुगलक की तरह हो गई जो कि इतिहास बदलना चाहती है।
ये भी पढ़ें:- UP Politics: अजय राय के जेल में आजम खान से मुलाकात पर सियासी सरगर्मियां तेज, समझिए इस मुलाकात के मायने
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS