ममता बनर्जी ने किया ऐलान, सभी शैक्षणिक संस्थान 20 सितंबर तक रहेंगे बंद

ममता बनर्जी ने किया ऐलान, सभी शैक्षणिक संस्थान 20 सितंबर तक रहेंगे बंद
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि 20 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। बता दें कि राज्य में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए ममता बनर्जी ने ये फैसला लिया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि 20 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। बता दें कि राज्य में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए ममता बनर्जी ने ये फैसला लिया है।

रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई ऐलान किए हैं। ममता बनर्जी ने कहा है कि 7,11 और 12 सितंबर को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा उन्होंने ये भी ऐलान किया है कि राज्य में 20 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

मेट्रो सेवा खोलने की मांग

ममता बनर्जी ने कहा है कि हम चाहते हैं कि मेट्रो रेल सेवा को खोल दी जाए। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेट्रो सेवाएं शुरू कर देनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने फ्लाइट मामले में भी बैन हटाने की मांग की है।

उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि 6 हॉटस्पॉट राज्यों से फ्लाइट ऑपरेशन पर बैन हटा ली जाए। साथ ही इन सेवाओं को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मंजूरी दी जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र को पीएम केयर्स फंड से सभी राज्यों को पैसे बांट देने चाहिए। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्यों को काफी सहायता मिलेगी।

Tags

Next Story