Agnipath Scheme: भगवा कैंप पर ममता बनर्जी का निशाना, विधानसभा में नूपुर शर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास

केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना (Agniveer Yojna) को लेकर देशभर में छात्रों के प्रदर्शन हो रहे हैं। छात्रों के प्रदर्शन को कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन भी मिल रहा है। इसी बीच बंगाल विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इस योजना का विरोध किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को बीजेपी की सरकार पर अग्निपथ योजना के मामले पर आरोप लगाते हुए कहा कि भगवा कैंप इस नई रक्षा भर्ती प्रोग्राम के जरिए अपनी खुद की सशस्त्र कैडर आधार बनाने की कोशिश कर रही है। इस योजना को सशस्त्र बलों का अपमान बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी की योजना 4 साल की सर्विस के बाद अग्निवीरों को पार्टी ऑफिस में चौकीदार बनाने की है।
टीएमसी चीफ ने विधानसभा में कहा कि इस योजना के जरिए बीजेपी अपना खुद की सशस्त्र कैडर आधार बनाने की कोशिश कर रही है। वे 4 साल के बाद क्या करेंगे। पार्टी युवाओं के हाथों में हथियार देना चाहती है। बनर्जी ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा इस तरह की योजना के जरिए लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियों देना का वादा किया था। लेकिन उन्होंने देश की जनता को इस योजना के नाम पर मूर्ख बनाया है। उनके इस बयान के बाद बंगाल विधानसभा में बीजेपी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। लेकिन पश्चिम बंगाल विधानसभा में नूपुर शर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया है और ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी ने उनसे सशस्त्र बलों के अपमान पर माफी मांगने के लिए कहा है। नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने तलब किया था। उन्होंने चार सप्ताह का समय मांगा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS