ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कुर्ता और मिठाई किया गिफ्ट

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कुर्ता और मिठाई किया गिफ्ट
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का 17 सितंबर को 69वां जन्मदिन था। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Cm Mamata Banerjee) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra modi) के आवास पर पहुचकर उनसे मुलाकात की है। सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को मिठाई और कुर्ता गिफ्ट किया है। ममता बनर्जी मुलाकात के बाद बताया कि मैंने राज्य के लिए 13,500 करोड़ रुपये की मांग की है। बता दें कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन था। ममता बनर्जी ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी।

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मांगा समय

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा था। ममता ने आज पीएम मोदी के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। पहले दोनों नेताओं की मुलाकात मंगलवार होने वाली थी।

ममता बनर्जी पीएम मोदी की भेजती हैं कुर्ते

जानकारी के लिए आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पीएम मोदी ने अपने रिश्तों के बारे में जानकारी दी और बताया कि ममता दीदी साल में दीदी आज भी मेरे लिए एक-दो कुर्ते भेजती हैं।


बता दें कि आज ममता बनर्जी पीएम मोदी के लिए कुर्ता लेकर उनसे मिलने पहुंचीं हैं। खबरों के मुताबाकि वह 20 सितंबर तक दिल्ली में ही रहेंगी। बता दें कि ममता नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं ले सकीं थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story